महाराष्ट्र में नई महागठबंधन सरकार का गठन (MAHAYUTI CM FACE) पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा….
MAHAYUTI CM FACE: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है। शनिवार (30 नवंबर) को एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सीएम चेहरे (MAHAYUTI CM FACE) को लेकर बड़ा बयान दिया। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अगला सीएम बीजेपी से होगा और डिप्टी सीएम शिवसेना-एनसीपी से होगा।
महायुति नेताओं की दिल्ली में बैठक
इसके साथ ही उन्होंने सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर भी जवाब दिया। राज्य में सरकार गठन पर कार्यवाहक डीसीएम अजीत पवार ने पुणे में कहा, “बैठक (महायुति नेताओं की दिल्ली बैठक) के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा सीएम और शेष दो दलों के डीसीएम के साथ सरकार बनाएगी।” यह पहली बार नहीं है कि देरी हुई है, अगर आपको याद हो तो 1999 में सरकार बनाने में एक महीना लग गया था।”
यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics : Deputy CM पद के साथ Home Ministry भी चाहते हैं Eknath Shinde? क्या इसी कारण नाराज़ हैं शिंदे ?
MAHAYUTI CM FACE पर हुई चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर की शाम को मुंबई के आजाद में एक मीटिंग हुई थी। महाराष्ट्र में नई महागठबंधन सरकार का गठन पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा। बीजेपी की राज्य इकाई ने शनिवार (30 नवंबर) को यह जानकारी दी। हालांकि, अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इस शीर्ष पद की दौड़ में देवेंद्र फड़णवीस सबसे आगे हैं। वह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में डिप्टी सीएम थे।
MAHAYUTI CM FACE से शिंदे अलग हुए
एकनाथ शिंदे पहले ही सीएम पद से अपनी दावेदारी छोड़ चुके हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह उसे स्वीकार होगा। सरकार गठन में हो रही देरी को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि अगर हमने इसी तरह सरकार बनाने में देरी की होती तो अब तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग चुका होता।