Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election 2024 : महाविकास आघाड़ी ने जारी किया चुनाव मेनिफेस्टो, 25 लाख नौकरियों का किया वादा

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव Maharashtra Election 2024 अपने आखिर चरण में हैं और चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं, ऐसे मैं सभी पार्टियां बड़े बड़े दावे कर रहीं हैं। राजनीतिक दलों ने गठबंधन भी बना लिया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। शनिवार को महायुति ने महाराष्ट्र में अपना मेनिफेस्टो जारी किया उसके एक दिन बाद इस महाविकास अघाड़ी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा, ”आज हम महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र पेश कर रहे हैं. इससे पहले हमने पांच गारंटी पेश की थी। देश के लोग निवेश के लिए महाराष्ट्र और मुंबई की ओर देखते हैं।

खडगे बोले हमारी सरकार में कृषि और किसानों का होगा विकास।

Mallikarjun kharge ने कहा कि जब हम मौजूदा सरकार को हटाएंगे तभी हम महाविकास अघाड़ी की अच्छी स्थिर सरकार ला पाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अनैतिक और असंवैधानिक सरकार है। एमवीए सरकार बनी तो किसानों का विकास किया जाएगा। हम जनता के सामने महाराष्ट्रनामा पेश कर रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद हम अपनी पांच गारंटी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी नकल करने वाले लोग हमें कहते हैं कि वे दिवालियेपन से मुक्ति दिलाने वाली योजना ला रहे हैं।

महाराष्ट्र में मुफ्त बिजली देगी महाविकास आघाड़ी सरकार। Maharashtra Election 2024

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा देंगे और 3 लाख किसानों का कर्ज माफ करेंगे, साथ ही 50 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देंगे. किसानों को हजार रुपए देंगे। बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए का वजीफा देंगे। साथ ही महाराष्ट्र में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा सर्वसम्मति से लागू करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि पहले 100 दिनों में हम महाविकास अघाड़ी को 500 रुपए में सालाना 6 गैस सिलेंडर देंगे। साथ ही महाराष्ट्र में निर्भय महाराष्ट्र नीति बनाई जाएगी।

खड़गे ने आरक्षण बढ़ाने का किया वादा।Maharashtra Election 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार आने के बाद हम स्थानीय स्वशासन के लिए चुनाव कराएंगे। इसके अलावा मिशन 2030 के तहत अहम कदम उठाए जाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) बोले महाराष्ट्र राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार आने के बाद रोज़गार उपलब्ध कराएंगे जिससे मजदूरी का दंश महाराष्ट्र से खत्म हो सके इसके अलावा सभी को समान अधिकार दिया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद राज्य में जाति जनगणना कराई जाएगी। इससे वंचित लोगों को फायदा होगा।” उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Elections : चुनाव प्रचार के दौरान Devendra fadanvis बोले हम वोट जिहाद का जवाब धार्मिक युद्ध से देंगे

Exit mobile version