Mahavatar Universe Ki Agli Movie: महावतार नरसिंह के बाद अब 2027 में आएंगे भगवान परशुराम होम्बेल फिल्म्स ने किया बड़ा ऐलान

Mahavatar Universe Ki Agli Movie

Mahavatar Universe Ki Agli Movie: भारतीय सिनेमा में पौराणिक कथाओं की वापसी का एक नया युग शुरू हो गया है। हालांकि रामायण और महाभारत की कॉन्सेप्ट पर तो आए दिन फिल्में बनती है परंतु होम्बेल फिल्म (hombale films aur kleem production) ने एनीमेशन मूवी की सीरीज में एक नया अध्याय रच दिया है। महावतार नरसिंह जैसी ऐतिहासिक मूवी की सफलता के बाद अब hombale films दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने वालें हैं। जी हां hombale films aur kleem production ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स में अगली फिल्म महावतार परशुराम रिलीज करेंगे जो 2027 में बड़े पर्दे पर आएगी।

Mahavatar Universe Ki Agli Movie
Mahavatar Universe Ki Agli Movie

महावतार सिनेमेटिक यूनिवर्स में 7 फिल्में होंगी रिलीज़

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स में कुल 7 फिल्में रिलीज की जाएगी। यह भगवान विष्णु के दशावतारों पर आधारित होंगे जिसमें महावतार नरसिंह (mahavatar narsimha) की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब एनीमेशन और आध्यात्मिकता का नया संगम परशुराम के रूप में रिलीज किया जाएगा। बता दे hombale films aur kleem production ने परशुराम मूवी को लेकर घोषणा भी कर दी है और इस मूवी पर काम भी शुरू कर दिया है। 2027 तक महाअवतार परशुराम मूवी (mahavatar parshuram) भी रिलीज कर दी जाएगी और इसके बाद 20129 तक महाअवतार रघुनंदन, 2031 में महा अवतार द्वारकाधीश, 2033 में महाअवतार गोकुल नंदन ,2035 में महावतार कल्कि पार्ट-I और 2037 में महाअवतार कल्कि पार्ट-2 रिलीज होगी।

क्या होगा इस अगले अध्याय में (Hombale films aur Kleem production mahavatar series)

जैसा कि हमने बताया Hombale films aur kleem production ने महाअवतार श्रृंखला की दूसरी फिल्म के अंतर्गत महावतार परशुराम के रिलीज की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जीवन और उनके न्याय पूर्ण युद्धों पर दृश्य फिल्माया जाएगा। फिल्म 2027 में रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म में शक्तिशाली एनीमेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह फिल्म बच्चों ,युवाओं और धर्म प्रेमियों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। महावतार नरसिंह की तरह यह फ़िल्म भी एनीमेशन और वीएफएक्स तकनीक आधारित होगी जिस पर अभी से ही काम शुरू कर दिया गया है।

और पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा जहान्वी कपूर की परम सुंदरी की नई रिलीज डेट हुई घोषित

महावतार नरसिंह की छप्पर फाड़ कलेक्शन

बात करें महाअवतार नरसिंह के कलेक्शन (mahavatar narasimha 2025 collection)की तो इस मूवी ने चार दिनों में छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। 8वें दिन तक इस मूवी ने 45 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। एनिमेशन मूवी हनुमान को पीछे छोड़ते हुए यह मूवी अब सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय एनीमेटेड मूवी बन चुकी है। यह फिल्म न केवल बच्चों और युवाओं को पसंद आ रही है बल्कि बुजुर्ग भी इस मूवी की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस मूवी को बड़े पर्दे पर देखना काफी मजेदार है।

दर्शकों द्वारा इस मूवी को मिले प्यार और प्रतिसाद की वजह से ही hombale films aur kleem production में महा अवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्मों की घोषणा भी कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाली फिल्मों को भी दर्शक इसी प्रकार प्यार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *