Mahavatar Narasimha 2025 Collection: हाल ही में इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसी एनीमेटेड मूवी बनाई है जो हॉलीवुड को टक्कर दे रही है। यह मूवी बच्चों को तो मंत्र मुग्ध कर ही रही है और बड़ों को गर्व महसूस करवा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई महाअवतार नरसिंह मूवी की (mahavatar narsimha 2025). महाअवतार नरसिंह मूवी ने असंभव सा लगने वाला ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी वजह से केवल दो दिनों में ही इस मूवी में 7.5 करोड़ की कमाई कर ली है और थिएटर में हर तरफ नरसिंह अवतार की गूंज सुनाई दे रही है।

बता दे KGF और Kantara जैसी मूवी को निर्मित करने वाले निर्देशक ने ही इस मूवी का निर्माण किया है। इस मूवी में वैदिक दर्शन, शक्तिशाली डायलॉग, स्ट्रांग vfx और पारंपरिक मन्त्रो का ऐसा संगम दिखाया जा रहा है जिसे देखकर बच्चे तो बच्चे बड़े भी झूम उठे हैं। यह एक ऐसी एनिमेटेड फ़िल्म है जिसकी कहानी ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने का काम किया है।
क्या है इस मूवी की खासियत (mahavatar narsimha 2025 movie)
यह मूवी किसी भी पश्चिमी शैली मूवी की कॉपी नहीं है। इस मूवी में सब कुछ सनातन और हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है। यहां तक की पोशाक, मंदिरों का डिजाइन, संगीत, वैदिक मंत्र इत्यादि। मूवी में आध्यात्मिकता के साथ-साथ विजुअल एनीमेशन दिखाई जा रहे हैं। पहली बार पौराणिक एनीमेशन का ऐसा मिला-जुला संगम देखकर दर्शक काफी खुश हो रहे हैं। यह मूवी परिवार के साथ देखने लायक मूवी है काफी लंबे समय के बाद ऐसी मूवी रिलीज हुई है जिसमें ना किसी प्रकार की हिंसा है और ना ही अश्लीलता (mahavatar narsimha 2025 review) जो बच्चों के लिए खासकर बनाई गई है और सबसे बड़ी बात जिसमें हॉलीवुड का कोई हाथ नहीं है।
और पढ़ें: 17 साल बाद विधु विनोद चोपड़ा फिर देंगे बॉलीवुड को जादू की झप्पी
महाअवतार युनिवर्स की अगली मूवी कब
महावतार नरसिम्हा के डायरेक्टर का कहना ही की यह मूवी महाअवतार यूनिवर्स का पहला अध्याय है। आगे भी अन्य भागों में मूवी रिलीज होती रहेगी। आगे के भागों में भी सनातन संस्कृति में देवी देवताओं के अवतारों को दिखाया जाएगा जिससे भारतीय परंपरा को और वैदिक पुराणों को दर्शाती हुई ऐसी अन्य फिल्में भी सामने लाई जाएंगी। वहीं दर्शक इसको लेकर भी उत्सुक है की महा अवतार नरसिंह मूवी OTT ( Mahavatar narasimha 2025 OTT release) पर कब आएगी?
फिल्म के निर्माण में आध्यात्मिक और तकनीक का संगम ( Mahavatar narasimha 2025 vfx animation)
बता दे इस फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार द्वारा किया गया है फिल्म की प्रस्तुति hombale फिल्म्स द्वारा की जा रही है जिसने केजीएफ और कांतारा जैसी मूवी भी बनाई है। बता दे इस फिल्म पर पिछले दो वर्षों से काम चल रहा था। मूवी के एनीमेशन और वीएफएक्स पर बहुत ज्यादा काम किया गया है। इस मूवी को पूरी तरह से भारतीय स्टूडियो में ही बनाया गया है। हाई क्वालिटी 3D एनीमेशन में तैयार यह, मूवी हिंदी, तेलुगु ,कन्नड़ ,तमिल और मलयालम में रिलीज की गई है। इस मूवी का सिनेमा हॉल का अनुभव बेहद ही प्रभावशाली है जिसकी वजह से दर्शक महा अवतार यूनिवर्स के अन्य भागों की भी मांग कर रहे हैं । अब देखना यह होगा कि डायरेक्टर अगले पार्ट में कौन से महाअवतार की कहानी दर्शकों को दिखाते हैं।