प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश के त्रिवेणी गंगा में महाकुंभ का महारेला है। छमता से ज्यादा श्रृद्धालु पहुच रहे है। इस भीड़ में बच्चों के खोने का भय माता-पिता को सता रहा है। इस बीच महाकुंभ से एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें एक पिता ने देशी जुगाड़ लगाते हुए बेटे के सिर में मोबाईल नंबर लिख दिया। जिसमें वह सूचना डाल रखा है कि बच्चा के खो जाने पर कृपया इस मोबाईल नंबर में सूचना दे सकते है।
महाकुंभ का महाजाम
महाकुंभ में देश भर से श्रृद्धालु अपने वाहनों से पहुच रहे है और वाहनों का रेला पहुचने के कारण प्रयागराज से लगे हुए एमपी के रीवा जिला समेत सतना, कटनी तक इस जाम का प्रभाव पड़ रहा है। वाहनों को जगह-जगह रोका जा रहा है। सबसे ज्यादा स्थित चाकघाट बार्डर एवं यूपी के नैनी में है। जंहा हजारों की संख्या में वाहन फसे हुए है।
मैदान में उतरे समाज सेवी
महाकुंभ में जाम के चलते पुलिस-प्रशासन, राजनेता एवं समाजसेवी मैदान में उतर आए है। कुंभ स्नान में जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए नास्ता-पानी की व्यवस्था बना रहे है। तो वही पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों को निकालने के लिए व्यवस्था में लगे हुए है। जिससे दूर-दराज से आ रहे श्रृद्धालुओं का आवागमन बराबर हो सकें। रीवा जिला प्रशासन ने चाकघाट समेत जगह-जगह प्वाइंट बनाए हुए है। जंहा वाहनों को रोकने के साथ ही जाम खुलते ही वाहनों को आगे भेजने का काम कर रहा है।