Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व एनसीपी प्रमुख अजित पवार के अचानक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम बन गई हैं। आज शनिवार को शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस फैसले ने शरद पवार को चौंका दिया है, जो कि महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम महायुति की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इसका मकसद एनसीपी पर नियंत्रण बनाए रखना और शरद पवार की पार्टी को फिर से उनके हाथों में जाने से रोकना है।
क्या एनसीपी के दोनों गुटों में विलय होगा?
महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से एनसीपी के दो गुटों के बीच विलय की बातचीत चल रही थी। खुद एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा था कि दोनों पक्ष के विलय का काम अंतिम चरण में हैं। शरद पवार ने भी माना था कि अजित पवार और जयंत पाटिल के बीच कई बैठकें हुई थीं। माना जा रहा था कि अजित पवार 12 फरवरी को एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने का एलान करने वाले थे। लेकिन उससे पहले उनका निधन हो गया।
महायुति ने चल दी नई सियासी चाल
वहीं, अजित पवार के निधन के बाद महायुति ने भी अपना नया दांव चल दिया। महायुति को अच्छे से पता है कि अगर एनसीपी के दोनों गुटों का विलय हो गया तो शरद पवार की शक्ति बढ़ जाएगी। ऐसे में महायुति अजित पवार की एनसीपी को कमजोर पड़ने से बचाने के लिए सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम पद देने के लिए तैयार हो गई। सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाकर पार्टी का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।
अजित की पार्टी नहीं चाहती एनसीपी का विलय हो
बता दें कि अजित पवार के निधन के बाद खुद एनसीपी नेता शरद पवार के साथ विलय करना नहीं चाहते हैं। वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी नहीं चाहते कि पार्टी फिर से शरद पवार के नेतृत्व में जाए। इसी वजह से, सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता और उपमुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ किया गया है।
शरद पवार का परिवार शपथ में नहीं शामिल हुए
शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले आज सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। शरद पवार को यह बात भी हैरानी वाली लगी कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की कोई चर्चा नहीं थी। उन्होंने कहा कि अजित पवार के निधन से सभी को गहरा दुख पहुंचा है। परिवार की नई पीढ़ी उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएगी। हालांकि, वर्तमान सत्ता में शरद पवार खुद को थोड़ा हाशिए पर महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शनिवार को एनसीपी की विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया है। उसके बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने की सिफारिश की। इसके बाद शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
यह भी पढ़े : Maharashtra Deputy CM Sunetra Pawar : महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला डिप्टी सीएम, आज शाम 5 बजे लेंगी शपथ
