Maharashtra Political Game : माणिकराव सोनवलकर ने छोड़ा शरद पवार का साथ, ज्वाइन की बीजेपी 

Maharashtra Political Game : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में खेला होना शुरू हो गया है। शरद पवार की एनसीपी के बड़े नेता माणिकराव सोनवलकर ने पार्टी को छोड़ दिया। राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में माणिकराव सोनवलकर ने भाजपा की सदस्यता ले ली। माणिकराव सोनवलकर के साथ उनके पांच हज़ार कार्यकर्ता भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो गए।

माणिकराव सोनवलकर ने छोड़ी NCP

सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra Political Game) विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा। आज पांच हज़ार कार्यकर्ताओं के साथ एनसीपी नेता माणिकराव सोनवलकर ने शरद पवार की पार्टी से रिजाइन कर दिया। माणिकराव सोनवलकर ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे।

माणिकराव सोनवलकर ने ज्वाइन की भाजपा (Maharashtra Political Game)

महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने माणिकराव सोनवलकर को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि माणिकराव सोनवलकर सतारा के दिग्गज नेता हैं। उन्होंने एनसीपी को छोड़ने का फैसला लिया और भाजपा में आना चुना। यह भाजपा के लिए अच्छी ख़बर है। वह भाजपा में खुद भी शामिल हुए आए हैं और अपने साथ सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को भी भाजपा में शामिल कराया।

भाजपा छीन रहें विधायक – विपक्ष

राज्य (Maharashtra Political Game) में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कभी भी हो सकता है। इस बीच चुनाव से पहले एनसीपी (शरद पवार गुट) से माणिकराव सोनवलकर जैसे दिग्गज नेता के जाने से महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा जहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार को हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगा रही है। वहीं अब विपक्षी दलों के नेता भी भाजपा की राह चुन रहें हैं। जिसपर विपक्ष भाजपा और एकनाथ शिंदे पर विधायक छीनने का आरोप मढ़ रहें हैं।

Also Read : BJP on Hindenburg : ‘काले धन का नेटवर्क अदाणी ग्रुप’ पर भाजपा ने कहा ‘विदेशों से याराना क्यों’

कार्यकर्ता हैं ‘वाघ-नख’ – उद्धव ठाकरे (Maharashtra Political Game)

राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक दूसरे पर कटाक्ष किया। कुछ दिन ओहले ठाणे ने उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली के आगे झुक गए हैं।” वहीं अब एनसीपी के बड़े नेता के भाजपा में शामिल होने पर उद्धव ठाकरे ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है, जो राज्य से ‘नफरत’ करते हैं। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनके ‘वाघ-नख’ हैं और वह ‘अब्दाली’ से नहीं डरते।”

अमित शाह और उद्धव ठाकरे में जुबानी जंग

चुनाव से पहले विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर राजनीति में हलचल मची हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग जारी है। पिछले दिनों अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख बताया था। इस पर उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को ‘अहमद शाह अब्दाली’ कह दिया था। अब यह जुबानी जंग सियासी जंग का रूप ले रही है।

Also Read : Politics on Tejasvi Yadav : RJD का दावा JDU नेता ललन सिंह तेजस्वी यादव को CM बनाना चाहते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *