Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election 2024 : चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र पुलिस का नोटिस

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव Maharashtra Election 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें मंच पर ही नोटिस थमा दिया। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शबदी की चुनावी रैली में शामिल होने सोलापुर आए थे। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने ओवैसी को मंच पर ही नोटिस थमा दिया।

पुलिस ने ओवैसी को मंच पर ही थमाया नोटिस | Maharashtra Election 2024

आपको बता दें कि नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi को यह नोटिस बीएनएस की धारा 168 के तहत दिया है। बीएनएस की धारा 168 के अनुसार, कोई भी पुलिस अधिकारी संज्ञेय अपराध की घटना को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है और वह अपनी पूरी क्षमता से ऐसा कर सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा था।

ओवैसी ने बायकुला में जनसभा के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi मुंबई के बायकुला में चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे। इस दौरान उन्होंने महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधनों के नेताओं पर निशाना साधा। ओवैसी ने पीएम मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फडणवीस, आप, अमित शाह और मोदी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते। ओवैसी ने कहा कि आप जिहाद का मतलब जानते हैं। फडणवीस कह रहे हैं कि अगर वोट जिहाद होगा, तो धर्म युद्ध होगा। सुनिए फडणवीस, आप जिहाद का मतलब नहीं जानते। पीएम कह रहे हैं कि अगर एक है, तो सुरक्षित है। मोदी जी मुस्लिम महिलाओं के लिए मंगलसूत्र की बात करते हैं। वे मुस्लिम महिलाओं के अधिक बच्चे पैदा करने की बात करते हैं। आप मुझे बताइए कि आपके पिता के कितने बच्चे हैं? अमित शाह के कितने भाई हैं?

मोदी और दूसरे नेताओं को नोटिस क्यों नहीं दिया गया? Maharashtra Election 2024

असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने नोटिस के जवाब में कहा अगर पीएम मोदी को नोटिस नहीं दिया गया तो ओवैसी को क्यों दिया गया। पीएम मोदी 3 दिन पहले आए थे, अगर उन्हें नोटिस नहीं दिया गया तो मुझे क्यों दिया गया?” भाजपा नेता नितेश राणे का नाम लिए बिना एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि जो लोग मस्जिद में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हैं, उन्हें नोटिस नहीं दिया गया, हमें नोटिस दिया गया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस वोट जिहाद, धार्मिक युद्ध की बात करते हैं। क्या चुनाव वोट जिहाद और धार्मिक युद्ध है?

ऐसे नोटिस मेरे लिए मेडल हैं- Asaduddin Owaisi

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं 18 नवंबर को अपनी पत्नी से मिलूंगा तो वह पूछेगी कि मैं क्या लाया हूं, तब मैं उन्हें नोटिस दिखाऊंगा और कहूंगा कि मैं यह लाया हूं। मैं इसे फ्रेम करके घर में रखूंगा, यह मेरे लिए मेडल है। जवानी में मैंने कभी प्रेम पत्र नहीं लिखे और न ही मिले, लेकिन बुढ़ापे में मिल रहे हैं। लेकिन मैं जवान हूं, मेरी दाढ़ी देखकर लोग कहते हैं कि यह सफेद हो गई है, लेकिन शेर कभी बूढ़ा नहीं होता। बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाए, वह ‘गुलाठी’ करना नहीं भूलता। ओवैसी ने आगे कहा कि अगर रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस दिया होता तो कोई दिक्कत नहीं होती। यह पुलिस ने दिया है।

Read Also : Maharashtra Assembly Election : दिग्रस विधानसभा पर शिवसेना और कांग्रेस के बीच टक्कर, जाने सीट का सियासी गणित

Exit mobile version