Maharashtra News: महाराष्ट्र में सीएम पद पर चला आ रहा सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया है. देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे. अब सवाल है, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे? इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसकी वजह ये है कि उन्होंने डिप्टी सीएम पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.
यह पढ़े :Supreme Court: ‘बहुत सख्त है उत्तर प्रदेश का गुंडा एक्ट’: सुप्रीम कोर्ट
आपको बता दे कि महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी) के नेताओं ने बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ ही इसमें एकनाथ शिंदे ने भी अपनी बात रखी. हालांकि, उन्होंने डिप्टी सीएम पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.
इस पूरे मामले पर एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि क्या कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में वो भी शपथ लेंगे? इस पर उन्होंने कहा, सब्र रखिए शाम तक बताएंगे. इसी बीच अजित पवार ने कहा कि मैं तो लूंगा कल शपथ. इस पर फडणवीस, शिंदे और अजित पवार हंसने लगे. एकनाथ शिंदे ने कहा, इन्होंने (अजित पवार) सुबह भी साथ में शपथ ली थी और शाम को भी शपथ लेंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार ने ढाई साल में जो काम किया है वो उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उधर,शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में केवल सीएम और दो डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे.
उदय सामंत ने दिए ये संकेत
उदय सामंत ने कहा, मंत्रिमंडल और विभागों के संबंध में फैसला बाद में लिया जाएगा. शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की इच्छा है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि एकनाथ शिंदे शायद इसके लिए उत्सुक नहीं हैं. मुझे जो जानकारी है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवार पर फडणवीस, शिंदे और अजित पवार फैसला लेंगे.
यह भी देखें :https://youtu.be/1kJZWJV-HDM?si=P3xZ0Xgb0MYHuoOr