Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra News : महाराष्ट्र में बीजेपी की कमजोर टीम, फिर होगा ‘खेला’

Maharashtra News : महाराष्ट्र की सत्ता में फिर से खेला होने के डर से भारतीय जनता पार्टी पसीना बहाने को तैयार है। लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के चलते अब बीजेपी विधानसभा चुनाव में कोई गलती करने के मूड में नहीं है। दिल्ली में बीजेपी ने महाराष्ट्र के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष ने कहा कि अब पार्टी किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलेगी। साथ ही राज्य में महाविकास आघाड़ी को रोकने के लिए बड़ी प्लानिंग की जा रही है।

महाराष्ट्र के नेताओं को बीजेपी की चेतावनी (Maharashtra News)

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बैठक की। बैठक में महाराष्ट्र के सभी नेताओं को बुलाया गया और महाविकास आघाड़ी को रोकने के लिए नीति बनाने की चर्चा हुई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव के लिए सभी नेताओं को आगाह किया है। उन्होंने साफ कर दिया है, “किसी एक व्यक्ती के भरोसे महाराष्ट्र में पार्टी नहीं चलेगी। कोर कमिटी को साथ में लेकर चलना पड़ेगा। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को रोकना है तो बीजेपी को मिलकर काम करना पड़ेगा।”

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का मंत्र

बता दें, बीजेपी ने यह बैठक महाराष्ट्र (Maharashtra News) में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के मंथन के लिए की थी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के नुकसान के बाद विधानसभा चुनाव में फोकस बनाने के लिए निर्देश दिए गए। पार्टी ने चुनाव से पहले ही सभी प्रत्याशियों को तैयार रहने के लिए कहा है। पार्टी के अलकमान का कहना है कि जो गलतियां लोकसभा चुनाव में हुई, उन्हें विधानसभा चुनाव में ना दोहराया जाए। महाराष्ट्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनानी है।

Also Read : Rahul Gandhi 54th Birthday : राहुल गाँधी ने कांग्रेस दफ्तर में मनाया 54वां जन्मदिन, वायरल हो रही खास तस्वीर

MVA बनी भाजपा की चुनौती (Maharashtra News)

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार बड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस बार बीजेपी के सामने उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी है। दोनों दलों के महाविकास आघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस भी इस बार साथ में चुनाव लड़ेगी। इस तरह महाराष्ट्र में तीन बड़ी शक्तियां बीजेपी की महायुति गठबंधन से सीधे टकराएंगी। महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी पहले ही फ्लॉप परफॉरमेंस दें चुकी हैं। ऊपर से राज्य में बीजेपी की मजबूत जड़े भी नहीं है।

राज्य में बीजेपी की कमजोर टीम

महारष्ट्र (Maharashtra News) में बीजेपी के पास कुछ ही चुने हुए नेता हैं, जिनमें से कुछ की छवि काफी खराब है। कुछ नेताओं ने लोकसभा चुनाव में खास प्रदर्शन नहीं किया। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं। बीजेपी के शेष नेताओं में पंकजा मुंडे, आशीष शेलार या चंद्रकांत पाटिल हैं जो चुनाव की बागडोर संभालेंगे। ऐसे में महाराष्ट्र में बीजेपी की टीम कमजोर ही नजर आ रही है। जनता एक बार पुरानी शिवसेना पर भरोसा जताने का संकेत दें रही है। अगर ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र में खेला होना पक्का है।

Also Read : पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Exit mobile version