Maharashtra MLC Election : भाजपा विधायक के मतदान पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, क्रॉस वोटिंग का डर

Maharashtra MLC Election : आज शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए मतदान हुआ। 11 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे समाप्त हो गया। यह राज्य का द्विवार्षिक चुनाव है। दोपहर तक 203 विधायकों ने गुप्त मतदान किया। मतदान के दौरान इंडिया गठबंधन पूरे जोश में दिखा। कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए वोटिंग पूरी (Maharashtra MLC Election)

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान आज शुक्रवार को पूरा हो गया। द्विवार्षिक चुनाव में 11 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला। सभी दलों के विधायकों ने 12 उम्मीदवारों के लिए गुप्त मतदान किया। शिवसेना के संजय गायकवाड़ ने गुप्त मतदान प्रणाली के माध्यम से पहले मतदान किया। मुंबई में भारी बारिश के बीच भी मतदान जारी रहा।

कांग्रेस को था क्रॉस वोटिंग का डर

महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra MLC Election) के चुनाव के शुरुआत में क्रॉस वोटिंग की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले गुरुवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस के 37 विधायकों में से तीन विधायक अनुपस्थित थे। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी, जितेश अंतापुरकर और संजय जगताप बैठक में शामिल नहीं हुए थे। जिससे कांग्रेस खेमे में क्रॉस वोटिंग का डर बना हुआ था। हालांकि संजय जगताप ने बैठक में शामिल न होने की वजह तीर्थंयात्रा पर जाने की बात कही, जिसकी सूचना पार्टी को दी थी।

भाजपा विधायक के मतदान से आपत्ति (Maharashtra MLC Election)

चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस ने भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ के वोटिंग करने पर आपत्ति दर्ज की। विधान परिषद चुनाव के मतदान के बीच कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया कि भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ को मतदान न करने दिया जाए। कांग्रेस उम्मीदवार प्रदन्या सातव ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर भाजपा विधायक की शिकायत की। पत्र में कांग्रेस उम्मीदवार ने लिखा कि भाजपा विधायक गायकवाड़ पर अपराधिक मामला दर्ज है। गायकवाड़ पर आरोप है कि उसने पुलिस थाने के अंदर शिवसेना नेता पर गोली चलाई थी। जिसके चलते भाजपा विधायक न्यायिक हिरासत में है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 62(5) के तहत न्यायिक हिरासत ने लिया गया व्यक्ति मतदान नहीं कर सकता है।

Also Read : Bihar Special Status : JDU ने खींचे BJP के कान, ‘विशेष राज्य का दर्जा दें नहीं तो…’

आदित्य ठाकरे का एनडीए को दो टूक

मतदान के दौरान (Maharashtra MLC Election) शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एनडीए सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि शुक्रवार का दिन एनडीए सरकार के लिए आखिरी दिन है। उन्होंने कहा, यह ‘खोके’ सरकार का आखिरी दिन और आखिरी सत्र है।

चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका

चुनाव से पूर्व शरद पवार ने दावा किया था कि अजीत पवार की एनसीपी के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। लोकसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार गुट) का बेहतर प्रदर्शन के बाद प्रतिद्वंद्वी खेमे के विधायक घर वापसी करना चाहते हैं। हालांकि मतदान होने तक ऐसी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मगर चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका जताई जा रही है। इनमें अंतापुरकर का नाम शामिल हैं जो कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। ये पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नजदीकी बताएं जाते हैं। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी भी लोकसभा चुनाव से पहले अजीत पवार के खेमे में चले गए थे। जबकि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी शरद पवार के खेमे में हैं। ऐसे में क्रॉस वोटिंग होने का डर बना हुआ है।

Also Read : Rahul Gandhi defends Smriti Irani : स्मृति ईरानी के बंगला खाली करने पर राहुल बोले- ‘अपमानित करना कमजोरी की निशानी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *