Site iconSite icon SHABD SANCHI

‘शरद पवार ने BJP से बात करने को कहा था

ajeet pawarajeet pawar

ajeet pawar

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शरद पवार को लेकर बड़ा दवा किया है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि शरद पवार ने उन्हें बीजेपी के साथ करने को कहा था. अजीत पवार ने कहा-

पवार साहब (शरद पवार) ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को BJP से बात करने को कहा था. मै लेटर दिखाने के लिए तैयार हूं.

अजीत पवार ने 2 जुलाई, 2023 को रिश्ते में अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़ दिया था. वो प्रफुल पटेल,जयंत पटेल समेत कई विधायकों के साथ NDA में शामिल हो गए थे. BJP के साथ आने पर उन्हें डिप्टी सीएम के पद से नवाजा भी गया था. तब उन्होंने दावा किया था कि कई विधायकों ने शरद पवार को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि पार्टी ‘महयुति’ (NDA) में शामिल हो. शरद पवार तो NDA में नहीं आये पर अजीत पवार ने पार्टी तोड़ दी. अब अजीत पवार ये दावा कर रहे हैं कि शरद पवार ने ही उन्हें BJP के साथ बात करने को कहा था.

बारामती में ननद-भाभी आमने सामने

अजीत पवार का कहना है कि लोकसभा चुनाव में पवार बनाम पवार की लड़ाई नहीं है. बल्कि मोदी बनाम राहुल गाँधी के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं. मीडिया परिवार की लड़ाई को दिखा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. बारामती सीट को लेकर अजीत पवार बोले,

ये झूठे है कि अमित शाह ने मुझे कहा कि पत्नी को बारामती सीट से चुनाव लड़ाओ। मैंने और पार्टी ने जो उम्मीदवार चुने वही मैदान में उतारे गए हैं.

बता दें कि बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में हैं. लिहाजा महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर ननद-भाभी के बीच मुकाबला है.

शरद पवार ने क्या कहा?

शरद पवार ने कहा कि बीजेपी को भरोसा था कि वो महाराष्ट्र में नहीं जीत सकती। इसलिए सारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि ये बात महाराष्ट्र के लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई. पवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन 50 फीसदी सीट जीतेगा।

Exit mobile version