Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Exit Poll : एग्जिट पोल में महायुति के सिर बंधा सेहरा, BJP से होगा CM फेस

Maharashtra Exit Poll : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। अब चुनाव के एग्जिट पोल भी सामने आ रहें हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलती दिख रहीं हैं। कुछ एग्जिट पोल में महाविकास आघाड़ी को बहुमत मिला है। अगर महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? क्या शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे को ही सीएम की कुर्सी पर बैठाया जाएगा या फिर भाजपा से कोई मुख्यमंत्री बनेगा। विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच भी महायुति के सीएम फेस के उम्मीदवार को लेकर भी आपाधापी मची रही। सीएम उम्मीदवार के नाम पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने बड़ा बयान दिया।

Maharashtra Exit Poll में महायुति को बहुमत 

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हो गया। अब 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम जारी होगा। लेकिन चुनाव आयोग के रिजल्ट जारी करने के पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में महायुति को बहुमत से जीत मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति गठबंधन को 150 से 160 सीटें मिल रही हैं। जबकि भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का दावा है कि महायुति को महाराष्ट्र चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह 160-165 सीटें जीत जाएगी।

इलेक्टोरल एज ने MVA को दी बढ़त

वहीं, महाराष्ट्र में इलेक्टोरल एज के एग्जिट पोल में महाविकास आघाड़ी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इलेक्टोरल एज के अनुमानित आंकड़े के अनुसार, बीजेपी गठबंधन (महायुति) को 118 सीटें, कांग्रेस गठबंधन (महाविकास आघाड़ी) को 150 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि 20 सीटें अन्य दलों के खाते में जा रहीं हैं। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी अन्य एग्जिट पोल के आंकड़ों को गलत बताया और महाविकास के बहुमत से जीतने का दावा किया।

Maharashtra Exit Poll गलत – कांग्रेस 

नाना पटोले के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रामदास अठावले ने कहा कि 23 नवंबर को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी का सीएम बनेगा। उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं। महायुति को क्लीयर मेजोरिटी मिलेगी, इसका भरोसा है। हमने चुनाव में अपनी भूमिका रखी है। इस चुनाव में राहुल गांधी जी संविधान के संबंध में बयान नहीं चलेगा। हमें विकास के मुद्दे पर फायदा होगा। महायुति की सरकार महाराष्ट्र में आएगी।” 

Also Read : EXIT POLL RESULT: किस करवट बैठेगा सियासी ऊंट, वोटिंग बाद नेताओं की बढ़ी टेंशन!

महाराष्ट्र में भाजपा फेस बनेगा नया सीएम 

एग्जिट पोल के नतीजों के बीच महायुति के सीएम उम्मीदवार को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में महायुति की सरकार बनेगी। यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भाजपा से ही कोई बनेगा। उन्होंने कहा, “23 नवंबर को जो नतीजे आएंगे उसमें महायुति की सरकार बनेगी। जिसमें मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा। आप सभी 26 नवंबर को बीजेपी के सीएम को शपथ लेते हुए देखेंगे।”

Also Read : Kundarki Vidhan Sabha : यूपी की कुंदरकी सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग, सपा उम्मीदवार ने लिखा EC को पत्र

Exit mobile version