Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election : कौन असली शिवसेना ? ‘एकनाथ शिंदे गद्दार या नहीं’ 20 मई को होगा फैसला

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महाराष्ट्र में नई सियासत छिड़ गई है। राज्य में ‘असली और नकली शिवसेना’ के सवाल पर उद्धव गुट और शिंदे गुट में तनातनी बढ़ गई है। एक तरफ एक तरफ उद्धव ठाकरे के लोग एकनाथ शिंदे को गद्दार और बाकी बोलकर जनता से सहानुभूति प्रकार वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में अभी फैसला मुंबई के नागरिकों पर छोड़ दिया गया है।

प्रियंका चौधरी ने शिंदे को कहा गद्दार

महाराष्ट्र में अभी बात तब जन्मा जब शिवसेना की राज्यसभा सदस्य (उद्धव गुट) प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनावी प्रचार में लिए मुंबई के उपनगर घाटकोपर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे को बागी कहकर उनपर तंज कसा। उन्होंने फिल्म दीवार का एक प्रसिद्ध डायलॉग बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के लिए कहा कि श्रीकांत शिंदे को अपने माथे पर लिखवा लेना चाहिए कि “मेरा बाप गद्दार” है। प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी के विभाजन की याद दिलाते हुए
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पूछा, “आप कौन हैं एकनाथ शिंदे ?
आप क्या हैं एकनाथ शिंदे ? आप एक गद्दार के अलावा कुछ नहीं हैं’।”

Also Read : PM Modi Nomination : ठीक 11.40 पर पीएम मोदी ने किया नामांकन, मुस्लिम भी शामिल

असली-नकली पर दोनों गुट आमने-सामने (Maharashtra Election)

शिवसेना के एकनाथ शिंदे के लोगों को बागी और गद्दार कहने वाली प्रियंका चौधरी पहले उद्धव गुट नेता नहीं हैं। इससे पहले पार्टी के कद्दावर नेता संजय राउत, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी शिंदे गुट को गद्दार बोल चुके हैं। मगर चुनाव (Maharashtra Election) के बीच प्रियंका चौधरी के बयान में महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी है। शिवसेना के दोनों गुटों की ओर से बयान बाजी हो रही हैं। इतना शिंदे के अच्छा की ओर से कहा जा रहा है कि उद्धव गुड़ की शिवसेना ‘नकली शिवसेना’ है। मुंबई में एक भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना कहकर पुकारा था।

2 साल पहले हुआ था शिवसेना का विभाजन

बता दें कि 2 साल पहले एकनाथ शिंदे द्वारा बगावत करने के बाद शिवसेना का दो गुटों ( एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) में विभाजन हो गया था। इस बार लोकसभा चुनाव में दोनों अच्छा आमने-सामने खड़े हैं। यानी यहां शिवसेना शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। ऐसे में उद्धव ठाकरे का गुट पार्टी तोड़ने वालों (एकनाथ शिंदे गुट) को गद्दार कहकर लोगों की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के लोग उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नकली बढ़कर बोर्ड पानी की कोशिश में जुटे हैं। दोनों ही गुट बालासाहेब ठाकरे की वैचारिक विरासत को आगे लें जाने का दावा कर रहे हैं।

Also Read : Kangana Ranaut Mandi : मंडी से कंगना रनौत ने भरा नामांकन, चुनाव का विजन अभी भी स्पष्ट नहीं

पांच सीटों पर सीधा मुकाबला (Maharashtra Election)

दरअसल, 20 मई को पांचवें चरण में महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव (Maharashtra Election) होना है। इनमें मुंबई और थाने की पांच लोकसभा सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। मुंबई उत्तर से शिवसेना गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी गोपाल चिनय्या शेट्टी मौदान में हैं। मुंबई उत्तर-पूर्व से शिवसेना गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी मनोज किशोर भाई कोटक के खिलाफ ठाकरे गुट के प्रत्याशी संजय दीना पाटील मैदान में हैं। मुंबई दक्षिण-मध्य से शिंदे की शिवसेना के प्रत्याशी राहुल रमेश शेवाले के खिलाफ ठाकरे गुट के प्रत्याशी अनिल देसाई चुनाव लड़ रहें हैं। मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से शिवसेना ने अरविंद गणपत सावंत को उम्मीदवार बनाया है। मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर को उतारा है। मुंबई उत्तर-मध्य से शिवसेना गठबंधन के बीजेपी से पूनम महाजन मैदान में हैं।

Exit mobile version