Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election 2024 : MVA में शिवसेना और NCP के बीच सीट को लेकर फंसा पेंच, संजय राउत बोले – राहुल गाँधी से करूँगा बात’

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस बीच सीट शेयरिंग को लेकर बड़े दलों में तकरार जारी है। महा विकास आघाड़ी (MVA) में शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच सीटों को लेकर पेंच फंस गया है। दोनों ही दल सीटों के बंटवारे को लेकर प्रदेश कांग्रेस से बातचीत कर रहें हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा। अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि वो राहुल गाँधी से इस बारे में बात करेंगे।

MVA में सीटों को लेकर तकरार (Maharashtra Election 2024)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की समय सारिणी की घोषणा होने के बाद महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के बीच सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। दोनों ही दल अपनी पसंद की सीटों की मांग कर रहें हैं। सीट शेयरिंग का फैसला महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी नहीं कर पा रहें हैं। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने बयान जारी किया है।

‘राहुल गाँधी से करूंगा बात’ – संजय राउत

महाराष्ट्र (Maharashtra Election 2024) में शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि वह महा विकास अघाड़ी गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे की व्यवस्था पर लिए राहुल गांधी से चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई ऐसी सीटें हैं, जिनपर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। संजय राउत ने कहा, “मैंने सुबह मुकुल वासनिक से बात की है। आज मैं राहुल गांधी से भी बात करूंगा और सीट बंटवारे के संबंध में लंबित निर्णय होगा। कई सीटों पर निर्णय लिया जा चुका है, कुछ सीटें ऐसी हैं जिन पर निर्णय नहीं हो पा रहा है।”

Also Read : CM Nayab Singh Saini Oath : दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, यहां देखें मंत्रिमंडल सूची 

‘महाराष्ट्र कांग्रेस फैसला लेने में सक्षम नहीं’ (Maharashtra Election 2024)

शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सीटों के बंटवारे का फैसला नहीं कर पा रही है। चुनाव की तारीख भी नजदीक है। ऐसे में सीट शेयरिंग का फैसला जल्द होना जरूरी है। संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता फैसले लेने में सक्षम नहीं है। कांग्रेस नेताओं को बार-बार लिस्ट दिल्ली भेजनी पड़ती है, फिर चर्चा होती है। अब समय बहुत कम है। अब सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे।”

कुछ सीटों पर तीनों दलों का दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) से पहले महाविकास आघाड़ी में यह संकट का समय है। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) ने कुस्ज सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने का दावा किया है। इस पर संजय राउत ने कहा कि यह कोई बड़ा मतभेद नहीं है। कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका समाधान न हो। लेकिन कुछ सीटों पर तीनों ही दल दावा पेश कर रहें हैं। इनमें कुछ सीटों पर समाधान हो जाएगा बस कुछ में सहयोगी दलों से बातचीत करने की आवश्यकता है। 

Also Read : Jammu & Kashmir Politics : जम्मू-कश्मीर में नेकां के इस विधायक की हो रही चर्चा, राष्ट्रगान पर नहीं हुए थे खड़े

Exit mobile version