MVA on Maharashtra Election : ‘संजय राउत क्या करते हैं’ कांग्रेस और उद्धव की पार्टी में तकरार पर बोले नाना पटोले 

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र मेंविधानसभा चुनाव से पहले ही महाविकास आघाड़ी (MVA) टूटने की कगार पर दिख रही है। MVA में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तकरार हो गई है। आज कांग्रेस महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता संजय राउत के बयान का पलटवार किया है। नाना पटोले ने कहा, “संजय राउत उद्धव ठाकरे के नेता हैं और पटोले के नेता मलिकार्जुन खरगे हैं और राहुल गांधी हैं और एनसीपी के नेता शरद पवार हैं। संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते।”

MVA में सीटों को लेकर तकरार (Maharashtra Election 2024)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही महाविकास आघाड़ी में गठबंधन दल एक-दूसरे के ऊपर बयानबाजी कर रहें हैं। विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तकरार देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को सीटों को लेकर शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को गैरजिम्मेदार बताते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने की बात कही थी। जिसपर आज नाना पटोले ने खुद बयान जारी किया है।

नाना पटोले ने संजय राउत पर बोला हमला

शनिवार को महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत, विनायक राउत और महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रमेश चेन्निंथला उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे। जहां महा विकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद थे। इस दौरान नाना पटोले शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत पर हमला बोला। नाना पटोले ने MVA में सीट बंटवारे की चर्चा के दौरानसंजय राउत के बयान का पलटवार किया।

नाना पटोले ने कहा, “संजय राउत उद्धव ठाकरे के नेता हैं और पटोले के नेता मलिकार्जुन खरगे हैं और राहुल गांधी हैं और एनसीपी के नेता शरद पवार हैं। सीट बंटवारे समिति में न तो शरद पवार, न ही न ही उद्धव ठाकरे, न ही मलिकार्जुन खरगे और न ही राहुल गांधी मौजूद रहें, लेकिन समिति का गठन इन नेताओं के आदेश पर किया गया है।”

Also Read : Nayab Singh Saini Cabinet : हरियाणा में पहली कैबिनेट में सीएम सैनी ने आरक्षण पर लिया फैसला, अनुसूचित जाति को मिला कोटा 

संजय राउत हमारे नेता नहीं – नाना पटोले (Maharashtra Election 2024)

MVA में सीटों के बंटवारे को लेकर हुई चर्चा के दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “अगर संजय राउत उद्धव ठाकरे को नियंत्रित कर रहे थे तो यह उनका मुद्दा है। हमारे नेताओं की वास्तविकता बताने की जिम्मेदारी हमारी है और हम ऐसा कर रहे हैं। मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी हमारे नेता हैं। संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते।”

दोबारा होगी MVA की बैठक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सीटों के बंटवारे को लेकर आज हुई बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल कर आया। जानकारी के मुताबिक सीटों को लेकर एक बार फिर MVA की बैठक होगी। जिसमें सीटों के वितरण पर चर्चा की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ”रमेश चेन्निंथला मातोश्री आए थे और हमने उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में चर्चा की। दो दिनों से रुकी हुई चर्चा फिर से शुरू होगी। हमने तय किया कि देर रात तक चर्चा होगी। पूरा हो जाएगा और हमारी सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।”

Also Read : UP By Election 2024 : यूपी उपचुनाव से पहले रालोद पूर्व मंत्री मेराजुद्दीन कांग्रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *