Site icon SHABD SANCHI

मुसलमान कैंडिडेट महीन देने पर महाराष्ट्र कांग्रेस में टूट

maharashtra congress-min

maharashtra congress-min

महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने पार्टी की कैंपेन कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी.

नसीम ने कहा-महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया। गठबंधन को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। मैं लोकसभा चुनाव के बाकी बची सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगा। मैं कैंपेन कमेटी से इस्तीफा देता हूं.

उन्होंने कहा कि पुरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन,और पार्ट्री कार्यकर्त्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को देगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. ये सभी पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता अब उनसे पूछ रहे हैं- कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए,उम्मीदवार नहीं।

आरिफ खान मुंबई उत्तर मध्य से टिकट की दौड़ में थे

मोहम्मद आरिफ खान मुंबई उत्तर मध्य से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने यहां से वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है. इससे पहले आरिफ 2019 में मुंबई के चांदिवली से विधानसभा चुनाव लाडे थे. हालांकि,वह 409 वोटों के मामूली अंतर् से हार गए थे.

महाराष्ट्र में 17 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) 21 और शरद पवार कि NCP 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Exit mobile version