Maharashtra CM Fight news : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद महायुती आंतरिक चुनाव में हारती नजर आ रही है। महायुती में मुख्यमंत्री पद के चुनाव को लेकर कोई भी स्थिति में अभी तक नहीं पहुंच पाई है। महायुती के दो बड़े दल भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम उम्मीदवार को लेकर बहस जारी है। इस चुनाव में गठबंधन के दलों में से भाजपा ने अधिक सीटें जीतीं हैं, जिससे भाजपा के देवेंद्र फडणीस की सीएम पद की उम्मीदवारी अधिक मजबूत देखी जा रही है। वहीं, भाजपा के बाद महायुती की दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी सीएम उम्मीदवार के लिए आगे खड़े हैं।
भाजाप ने खारिज किया शिवसेना का ‘बिहार मॉडल’ (Maharashtra CM Fight news)
महाराष्ट्र के सीएम पद पर बने रहने के लिए शिवसेना विधायक ने बिहार मॉडल अपनाने की सलाह दी थी। जिसे भाजपा ने यह कहकर खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र के हालात बिहार से अलग हैं। इससे यह तो साफ हो गया है कि भाजपा किसी भी सूरत में सीएम पद की दावेदारी से पीछे नहीं हटेगी। भाजपा को रामदास आठवले ने दूसरा उपाय बताया। जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेजने की सलाह देते हुए देवेंद्र फडणीस को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।
आठवले की राह पर चल सकती है भाजपा (Maharashtra CM Fight news)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रामदासा आठवले की सलाह को मानते हुए एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद देने की पेशकश की है। लेकिन शिवसेना नेताओं ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। शिवसेना महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को ही सीएम पद पर बने रहने की मांग कर रही है। इस तरह महाराष्ट्र में यह बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। अगर एकनाथ शिंदे भाजपा की बात मान भी लेते हैं तो भविष्य में उनकी शिवसेना के टूटने का खतरा बना रहेगा।
Also Read : Sambhal Jama Masjid History : संभल में हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद? टूटे प्लास्टर में छिपा कल्कि अवतार का सच…
सीएम पद को लेकर शिंदे ने दिया इशारा (Maharashtra CM Fight news)
वहीं, बुधवार को सीएम पद को लेकर सस्पेंस बने रहने के बीच एकनाथ शिंदे ने बड़ा इशारा दिया। उन्होंने शिवसेना के नेताओं और विधायकों से कहा कि सीएम पद की मांग को लेकर उनके ‘वर्षा’ बंगले पर भीड़ न लगाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि इस चुनाव को महायुति की तीन पार्टी ने मिलकर लड़ा था। सीएम पद के लिए चुनाव नहीं लड़ा गया था। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेताओं व विधायकों से ऐसा तब कहा है जब शिंदे के नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिख दिया कि “एकनाथ शिंदे है तो सेफ है।” शिवसेना के इस बयान से महायुती में तनाव न बढ़ें इसलिए शिंदे ने पार्टी के नेताओं को शांत रहने की हिदायत दी है।
महाराष्ट्र सीएम पद पर सस्पेंस जारी
महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने बताया कि तीन प्रमुख नेता- एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार एक साथ बैठेंगे और गतिरोध पर चर्चा करेंगे। शंभुराज देसाई ने कहा कि तीनों नेता मिलकर जो भी फैसला करेंगे उसे गठबंधन के तीनों दलों के विधायकों को स्वीकार करना होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, “पार्टी की प्राथमिकताओं को स्वीकार करते हुए एक शिवसैनिक के रूप में सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन करता हूं।”
Also Read : Chennai Power Shutdown : चेन्नई में आज से दो दिन तक अंधेरे में रहेंगे ये इलाके, डराएगा चक्रवात, जानिए वजह