Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Chunav 2024: राज्य में पार्टियों ने बनाई मुस्लिमों से दूरी

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल अब मुस्लिमों से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे है। दरअसल 288 में से 150 विधानसभा क्षेत्र ऐसे है , जहाँ एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है। भाजपा ने इस बार चुनाव में एक भी मुस्लिम समुदाय का उम्मीदवार नहीं उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सिर्फ 9 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

यह भी पढ़े :Pakistani TikTok Star Imsha Rehman Viral Video | फिर एक बार पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार का Private Video हुआ Leak

महाराष्ट्र चुनाव के लिए अगले सप्ताह वोट डाले जाएंगे , ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने वोटरों को आकर्षित करने में लगे हुए है। इसमें सीट के बटवारें से लेकर तमाम बातें हो रही हैं। लेकिन , इस बार के चुनाव में अलग ट्रेंड देखने को मिला है और 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी ही नहीं कांग्रेस ने भी इस बार मुस्लिमों को टिकट देने में दूरी बना ली है.

50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 150 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. वहीं, करीब 50 सीटों पर सिर्फ एक-एक मुस्लिम कैंडिडेट हैं. राज्य में कुल 4 हजार 136 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं, जिनमें सिर्फ 420 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या काफी कम नजर आ रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य की 288 में से आधी से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है.

कांग्रेस ने बनाई मुस्लिमों से दूरी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार नदारत दिख रहे है। भारतीय जनता पार्टी ही नहीं कांग्रेस ने भी मुसलमानों से दूरी बना ली है. भाजपा ने इस बार चुनाव में एक भी मुस्लिम समुदाय का उम्मीदवार नहीं उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सिर्फ 9 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यह एक बड़ा संकेत है कि महाराष्ट्र की राजनीति में मुस्लिम समुदाय अब हासिये पर आ चुका है।

मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने के पीछे दोनों पार्टियों ने अपनी – अपनी वजह दी और कहा कि टिकट का बंटवारा कैंडिडेट की जीत के आधार पर होता है, न कि जाति के आधार पर।

20 को मतदान , 23 को काउंटिंग

आपको बता दे कि  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस बार चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर है. 

यह भी देखें :https://youtu.be/tNaTN8hPfsk?si=ZpSa0Lesr0AOshIB

Exit mobile version