Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Board Date Sheet : SSC, HSC परीक्षा 2026 जाने कब होंगी परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा

SSC, HSC Exams 2026

SSC, HSC Exams 2026 SSC, HSC Exams 2026

Maharashtra Board Date Sheet: आइये जानते हैं महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की SSC (क्लास 10वीं) और HSC (क्लास 12वीं) परीक्षा 2026 के बारे में। अगर आप स्टूडेंट हैं या उनके पैरेंट्स, तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

“महाराष्ट्र SSC HSC एग्जाम 2026 कब हो सकते हैं?

महाराष्ट्र बोर्ड की SSC परीक्षा 2026 और HSC परीक्षा 2026 के लिए स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अच्छी खबर ये है कि बोर्ड जल्द ही टाइम टेबल 2026 जारी करने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर नवीनतम अपडेट्स चेक करते रहें। पिछले साल की तुलना में, 2025 में SSC एग्जाम 21 फरवरी से 17 मार्च तक हुए थे, जबकि HSC एग्जाम 11 फरवरी से 11 मार्च तक। इसलिए, 2026 के लिए भी परीक्षाएं फरवरी-मार्च में ही होने की उम्मीद है।

SSC (क्लास 10)/HSC (क्लास 12) परीक्षा की तारिक

टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें?

Exit mobile version