Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Elections: पति की हार से गुस्साई स्वरा भास्कर, ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना!

Maharashtra Assembly Elections result 2024 Swara Bhaskar angry

Maharashtra Assembly Elections result 2024 Swara Bhaskar angry

Maharashtra Assembly Elections 2024: आज यानी 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. जहां वोटों की गिनती जारी है, वहीं महाराष्ट्र में ये साफ हो गया है कि बीजेपी गठबंधन एकतरफा सत्ता में वापसी करने जा रहा है. ताजा रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 209 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रहा है. 10 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद भी अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्वरा भड़क गईं और अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर अपना गुस्सा निकाला.

स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट:

आपको बता दें, कई राउंड की काउंटिंग के बाद आगे चल रहे फहाद अहमद जब पीछे हो गए तो उनकी पत्नी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ये बर्दाश्त नहीं कर पाईं और ट्वीट के जरिए ईवीएम पर सवाल उठाए. शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से चुनाव लड़ रहे फहाद अहमद फिलहाल अजित पवार की एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक से 3 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. खबरों की मानें तो फहाद अहमद हार गए हैं. ऐसे में स्वरा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, ‘पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?’

https://twitter.com/ReallySwara/status/1860229009038278992

कौन है सना मलिक:

स्वरा भास्कर के पति को हराने वाली सना मलिक दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के लोक मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं. सना मलिक ने अणुशक्ति नगर सीट से फहाद अहमद को करीब 3 हजार वोटों से हराया है. आपको बता दें, स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को फहाद अहमद से कोर्ट शादी की थी. स्वरा ने अपनी शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से की है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं.

Exit mobile version