NCP Cabdidate Nawab Malik : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी उठापठक भी तेज हो गई है। अजीत पवार की एनसीपी ने दाऊद के साथी नवाब मलिक को टिकट दिया है। जिसके बाद सियासी बयानों की झड़ी लग गई। विपक्षी दल उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भाजपा पर तंज कसा है। भाजपा शुरू से ही नवाब मलिक को टिकट देने के खिलाफ थी। इसके बावजूद भी महायुति गठबंधन के दल अजीत पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
एनसीपी ने नवाब मलिक को दिया टिकट (NCP Cabdidate Nawab Malik)
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच जुबानी जंग जारी है। अजीत पवार गुट की एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पहले नवाब मलिक ने निर्दलीय ही नामांकन पर्चा भरा था। लेकिन मंगलवार को अजीत पवार की पार्टी ने नवाब मलिक को दोपहर में एबी फॉर्म भेज दिया। अब नवाब मलिक ने एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा भरा है। जिस पर विपक्ष ने भाजपा को निशाने पर ले कर सियासी वार किया है।
‘मैं निर्दलीय लड़ने जा रहा था चुनाव’ – नवाब मलिक
नवाब मलिक ने साल 1996 में पहली बार मुस्लिम बाहुल्य नेहरू नगर सीट से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। नवाब मलिक पहला ही चुनाव जीत गए थे। पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके नवाब मलिक ने कहा, “आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं।”
शिवसेना ने फडणवीस पर बोला हमला (NCP Cabdidate Nawab Malik)
विपक्ष का कहना है कि भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी में नवाब मलिक को टिकट देने को लेकर विवाद चल रहा था। नवाब मलिक को टिकट देने का भाजपा हमेशा से विरोध करती आई थी। आखिरकार एनसीपी ने दाऊद के साथी नवाब मलिक को विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया। जिससे भाजपा की नवाब मलिक के साथ दोस्ती होने के संकेत मिल गया है। इस मामले में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला।
दाऊद का साथी अब फडणवीस का दोस्त
प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, “दाऊद का साथी अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का सबसे करीबी बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि ‘दाऊद का दोस्त’ अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?”
Also Read : Maharashtra Elections 2024 : 34 साल से वर्ली सीट पर शिवसेना का कब्जा, शिवसेना के खिलाफ शिवसेना का चुनाव