Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में दहाड़े यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ, विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को बताया महाअनाड़ी

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने महाराष्ट्र में एक विशाल जनसभा को संवोधित करते हुए कहा कि ‘जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जिसके पास जाना अच्छा लगता है, चले जाना चाहिए।’ महाराष्ट्र की तेओसा विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कहा कि भारत में ऐसा कौन भारतीय होगा जो राम को नहीं मानता, जो बजरंग बली को नहीं मानता। आपको बता दें कि योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को कई अहम मुद्दों पर घेरा और उसे ‘महा अनारी’ करार दिया।

आज रामनवमी शोभा यात्रा पर रोक लगा दी जाती है। Maharashtra Assembly Election

बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी (cm yogi adityanath) ने कहा, ‘याद कीजिए जब त्रेता युग में बजरंग बली रहे होंगे, तब इस धरती पर इस्लाम जैसी कोई चीज नहीं थी। आज अगर हम बजरंग बली की हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, या रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाल रहे हैं, तो उस पर रोक लगा दी जाती है, कई वजहों से उसे रोका जाता है। और जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, वे जिसके पास जाना अच्छा लगता है, उसके पास चले जाते हैं। भारत के अंदर ऐसा कौन भारतीय होगा जो राम को नहीं मानता, जो बजरंग बली को नहीं मानता।

आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे हैं तब तक हम कई हैं।

cm yogi adityanath ने एकता का संदेश देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का हवाला दिया और लोगों को बंटे रहने के खतरों से आगाह किया। महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Election) के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में विदर्भ के वासिम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना प्रसिद्ध नारा दोहराया और बंटे नहीं रहने की सलाह दी। छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक ने सभी को एक साथ लाने का काम किया। उन्होंने कहा, ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं और आपसे अपील करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे तो हम कट गए।’

हम काशी और मथुरा की ओर भी बढ़ गए हैं। Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र में विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने कहा, ‘मैं उन लोगों को महा अनारी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों और सिद्धांतों की परवाह नहीं है। यह काम महा अनारी गठबंधन कर रहा है।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या इस सबसे पुरानी पार्टी ने कभी भारत और भारतीयता के बारे में गंभीरता से सोचा है? योगी ने कहा कि जब अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर में स्थापित किया जा रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) ने कहा था कि यह तो बस शुरुआत है। भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा, ‘सिर्फ अयोध्या ही नहीं, हम काशी और मथुरा की तरफ भी आगे बढ़े हैं।

Read Also : http://Chhath Puja 2024 : छठ पूजा के तीसरे दिन क्यों दिया जाता है डूबते सूर्य को अर्घ्य?

Exit mobile version