Mahamrityunjaya Mandir Rewa Story In Hindi, Mahamrityunjaya Mandir Rewa Ki Kahani: रीवा किला में स्थापित महामृत्यंजय शिवलिंग, अनोखा है क्योंकी इसमें 1001 छिद्र हैं और दुनिया में किसी भी जगह दूसरा महामृत्युंजय मंदिर नहीं है.
रीवा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो स्वयं बाबा महामृत्युंजय की छत्रछाया में सदियों से फलफूल रहा है. लोक मान्यता है कि अगर एक साथ इन हजार नेत्रों की दृष्टि यदि किसी शिवभक्त पर पड़ जाए तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
दूर दूर से लोग यहां बाबा महामृत्यंजय के दर्शन के लिए आते हैं। सावन और शिवरात्रि में भोलेबाबा के मंदिर में हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. भले ही महामृत्यंजय मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंगों की तरह विश्वविख्यात नहीं हैं लेकिन इससे बाबा महामृत्यंजय की महिमा में कोई असर नहीं पड़ता है. हमने रीवा महामृत्युंजय शिवलिंग की स्थापना और मंदिर के इतिहास पर यह वीडियो बनाया है.