Site icon SHABD SANCHI

MP: महामंडलेश्वर प्रेमानंद बोले- साईं की मूर्ति कुएं में फेंको, आग लगा दो

MP NEWS

MP NEWS

Statement of Mahamandleshwar Swami Premanand Puri: निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने साईं बाबा की पूजा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में साईं की मूर्ति हो तो उसे कुएं में फेंक देना चाहिए और फोटो हो तो उसे जला देना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि 84 करोड़ हिंदू देवी-देवताओं को छोड़कर एक मुस्लिम की पूजा करने से हिंदू धर्म का नुकसान होगा।

Sai Puja Controversy: उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने साईं बाबा की पूजा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में साईं की मूर्ति हो तो उसे कुएं में फेंक देना चाहिए और फोटो हो तो उसे जला देना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि 84 करोड़ हिंदू देवी-देवताओं को छोड़कर एक मुस्लिम की पूजा करने से हिंदू धर्म का नुकसान होगा।

स्वामी प्रेमानंद पुरी ने मंदिरों में साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ मंदिरों में दान के पैसों से कसाईखानों का संचालन हो रहा है, जो हिंदू धर्म के खिलाफ है। यह बयान उन्होंने 25 जुलाई से उज्जैन के पंचकोशी मार्ग पर एक होटल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दिया।

मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड की वकालत

महामंडलेश्वर ने मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड सिस्टम लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कुछ मंदिरों के दान का दुरुपयोग हो रहा है, जहां कसाईखानों के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मंदिरों में केवल हिंदू कार्ड धारकों को ही प्रवेश मिले।

महाकाल मंदिर को अखाड़ों को सौंपने की मांग

प्रेमानंद पुरी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित देशभर के मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के अधीन था, लेकिन बाद में सरकार ने इसका अधिग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मंदिरों को अखाड़ों के हवाले करने की अपील की।

Exit mobile version