महाकुंभः रीवा हाईवें में पहुच रहा वाहनों का रेला, रीवा-शहडोल-प्रयागराज के भारी वाहनों का बदला गया ऐसा रूट

विंध्य। पड़ोसी राज्य प्रयागराज के महाकुंभ में वाहनों का रेला रीवा के रास्ते से पहुच रहा है। जिसे देखते हुए शहडोल-रीवा-प्रयागराज हाईवे मार्ग में बड़े वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है। जो मार्ग तय किया गया है उसके तहत ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सीधी तिराहे से भारी वाहनों को डायर्वट किया जा रहा है। वे सीधी से हनुमान मार्ग होकर प्रयागराज पहुचेगे। अभी तक शहडोल, गोविंदगढ़, रीवा से होकर वाहन प्रयागराज जा रहे थे। डायर्वट रूट से बड़े वाहनों को अब घूम कर जाना पड़ेगा और यह व्यवस्था 26 फरवरी तक लागू की गई है। जिससे महाकुंभ के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में समस्या न हो और सड़क मार्ग खाली रह सकें।
50 किमी की बढ़ गई दूरी
प्रशासन की नई व्यवस्था से बड़े वाहन चालकों को अब तकरीबन 50 किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी, हांलाकि जाम जैसी समस्या से उन्हे राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि प्रयागराज हाईवे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। इसमें बड़े वाहन बड़े पैमाने पर सड़कों में फंस रहे है। नई व्यवस्था से जंहा हाईवें में श्रद्धालुओ को भी राहत मिलेगी तो वही बड़े वाहनों को भी गंतव्य तक जाने के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा। डायवर्ट रूट पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए पुलिस बल भी लगाया गया है और पुलिस निगरानी करते हुए बड़े वाहनों को अब डायर्वट रूट से जाने दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *