Mahakumbh :प्रधानमंत्री के लिए संगम नोज पर 50 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी जेटी तैयार की जा रही है। जेटी गंगा के प्रवाह के बीच रहे, इसके लिए वहां से बालू हटाकर जलधारा को भी मोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को जेसीबी लगाने के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी भी यहां इस काम के लिए लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े :Mamta Kulkarni Return India: 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी, क्या है आने की वजह?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन करके महाकुंभ की शुरुआत करने से पहले संगम स्नान भी कर सकते हैं। मेला प्रशासन की ओर से एक अस्थायी घाट को भी तैयार किया जा रहा है। गंगा पूजन के लिए जेटी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। गंगा की धारा को भी बालू हटाकर मोड़ा जा रहा है।
जेटी के पास बड़े क्षेत्र का समतलीकरण भी किया गया है
प्रधानमंत्री के लिए संगम नोज पर 50 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी जेटी तैयार की जा रही है। जेटी गंगा के प्रवाह के बीच रहे, इसके लिए वहां से बालू हटाकर जलधारा को भी मोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को जेसीबी लगाने के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी भी यहां इस काम के लिए लगाए गए हैं।इसके साथ ही जेटी के पास बड़े क्षेत्र का समतलीकरण भी किया गया है। अफसरों का कहना है कि सामान्य दिनों में आगमन के दौरान प्रधानमंत्री संगम पूजन तो हमेशा करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह गंगा पूजन करके महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। उनके संगम स्नान करने की भी प्रबल संभावना है। इसके लिए जेटी के पास घाट भी बनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री महाकुंभ की 6,500 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
इस काम में लगे सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि प्रधानमंत्री अरैल से निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम पहुंचेंगे। कपड़े बदलने की व्यवस्था भी इसी में होगी। वह अक्षयवट, पाताल पुरी और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर, संगम नोज पर ही सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री महाकुंभ की 6,500 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। शृंग्वेरपुर धाम में बने निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज की गले मिलते प्रतिमा एवं घाट का लोकार्पण भी यहीं से करेंगे। शृंग्वेरपुर में प्रस्तावित गंगा रिवर फ्रंट रोड समेत अन्य निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए पंडाल को आकार दे दिया गया है। जेटी और पंडाल भी एक-दो दिन में तैयार हो जाएगा। अफसरों का कहना है कि 10 या 11 दिसंबर को पूरा इलाका एसपीजी के हवाले भी हो जाएगा।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सजने लगा शहर
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर भी सजने लगा है। चिह्नित चौराहों पर भारतीय संस्कृति और प्रयागराज की महिमा को बताने वाली खास तरह की आकृतियां लग चुकी हैं। 13 दिसंबर को ही इनसे भी पर्दा उठेगा। पूरे शहर में लाइट लगाने का काम भी जोरों पर है। सरकारी कार्यालयों की सजावट भी शुरू हो गई है।
यह भी देखें :https://youtu.be/2fOkmL850Vs?si=ixKfF79_uMS2iB0t