Mahakumbh NGT Report : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पानी को लेकर एनजीटी को सौंपी गई सीपीसीबी की रिपोर्ट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रयागराज किस संगम के जल की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। इस गंगा के जाल में नालों का पानी गिर रहा है जो नहाने के लिए उपयुक्त नहीं है। संगम स्नान करने वाले लोग बीमार पड़ सकते हैं। एनजीटी इस रिपोर्ट के बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा सियासी हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा है की गंगा में नाले का पानी गिर रहा है इसलिए सीएम योगी ने कपड़े पहन कर संगम स्नान किया। ताकि वह बीमार ना पड़े। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के नाम पर योगी सरकार ने महाघपला किया है।
महाकुंभ में महाघपला हुआ – अखिलेश यादव | Mahakumbh NGT Report
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर निशाना साथ रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने महाकुंभ की एनजीटी की सीपीसीबी रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ मेले में भारी घोटाला हुआ है। संगम में नालों का पानी जा रहा है। महाकुंभ के संगम स्नान से लोग शुद्ध नहीं बल्कि बीमार हो सकते हैं। एनजीटी रिपोर्ट ने महाकुंभ के जल को लेकर यह दावा किया है कि गंगा का पानी नहाने योग्य नहीं है। इसके बाद भी सीएम योगी अपने कृतियों को छुपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के महाघपले को छुपाते-छुपाते सीएम योगी की भाषा भी बिगड़ गई है। अखिलेश यादव ने कहा आमतौर पर साधु संत सच बोलते हैं लेकिन सीएम योगी ने महाकुंभ मेले में लाखों करोड़ों की घोटाले को छुपाने के लिए झूठ बोला है।
संगम के पानी की गुणवत्ता बेहद खराब : Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ने महाकुंभ की संगम के पानी को लेकर एनजीटी में दाखिल सीपीसीबी की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रयागराज संगम पर जल की गुणवत्ता बेहद खराब है। गंगा के पानी में नाले गिर रहे हैं जो स्नान करने वाले लोगों को बीमार कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीएम योगी को संगम के पानी की गुणवत्ता का पता था इसलिए वह कपड़े पहन कर संगम में स्नान करने गए थे। जिससे पानी के बैक्टीरिया उनके शरीर में न जाए। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम योगी को पता होना चाहिए कि कपड़ों से बैक्टीरिया नहीं रुकता।
मृत्यु कुंभ वाले बयान को अखिलेश ने बताया सही
इस दौरान अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान का भी समर्थन किया। दरअसल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौतों को लेकर बयान जारी किया था। जिसमें ममता बनर्जी ने कहा था कि यह महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ है। ममता बनर्जी किस बयान पर साधु संत भी काफी नाराज हुए। अब इस पर अखिलेश यादव ने अपनी सहमति जगह जता दी है।
क्या है NGT में दाखिल CPBC की रिपोर्ट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की एक रिपोर्ट सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को सैंपी गई है। उस रिपोर्ट में सूचित किया गया है कि, प्रयागराज में महाकुंभ के समय कई सारे स्थानों पर अपशिष्ट जल का स्तर स्नान के लिए अच्छा नहीं है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपशिष्ट जल संदूषण के सूचक ‘फेकल कोलीफॉर्म’ की सीमा ज्यादा बताई गई है। इसकी स्वीकार्य सीमा 2500 यूनिट प्रति 100 एमएल है।
गंगा के पानी को लेकर रिपोर्ट में सीबीसीपी ने बताया कि 9 से 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग जगहों से सैंपल लिए गए थे। इन 73 स्थानों में से किसी भी स्थान पर पानी पीने लायक तो दूर नहाने योग्य भी नहीं पाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद बुधवार को हुई सुनवाई में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (UPPCB) ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की। जिसमें UPPCB ने कहा कि गंगा का पानी नहाने के लायक है। जिसपर NGT ने यूपीपीसीबी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जानते हुए अपने कैसे करोड़ों लोगों को बैक्टीरिया वाले गंदे पानी में नहाने के लिए मजबूर कर दिया।
Also Read : Delhi CM Oath : दिल्ली में मंडप तैयार, झुग्गी वाले बनेंगे बाराती, भाजपा के दो नेताओं ने बताया ‘दूल्हा’ कौन