Mahakumbh Mela 2025 : पौष पूर्णिमा पर महाकुम्भ का पहला शाही स्नान, कड़के सवेरे 35 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Mahakumbh Mela 2025 : तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर आज 13 जनवरी से महाकुम्भ का आगाज हो चुका है। आज पौष पूर्णिमा के दिन महाकुम्भ का पहला शाही स्नान शुरू हुआ है। तड़के सवेरे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती का विहंगम मिलन का दृश्य देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह 7.30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। महाकुम्भ के पहले स्नान पर देशभर से श्रद्धालु व कल्पवासी प्रयागराज पहुचे हैं। तट पर हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से महाकुम्भ मेला गूंज उठा।

आज महाकु्म्भ का पहला शाही स्नान | Mahakumbh Mela 2025

आज पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के दिन संगम तट पर शाही स्नान के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ मेले की शुरुआत भी हो गई है। आज महाकुम्भ के पहले शाही स्नान पर संगम तट को अद्भुत रंगों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बने भारत मंडपम ने संगम तट की शोभा में चार-चांद लगा दिए। महाकुम्भ में इस बार सनातन संस्कृति का उत्सव युवाओं में अधिक देखने को मिला। संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।

सुबह 7.30 बजे तक 35 लाख लोगों ने किया स्नान | Paush Purnima 2025

आज महाकुम्भ के पहले शाही स्नान पर प्रयागराज के संगम तट पर सूर्य निकलने से पहले ही श्रद्धालु लाखों की संख्या में घाट पर इक्ट्ठा होने लगे थे। आधी रात से ही शाही स्नान का आरंभ हो गया था। पौष पूर्णिमा के दिन पहला शाही स्नान पड़ने के चलते आज सोमवार को सुबह 7.30 बजे तक 35 लाख श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया। आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर पहुंच चुके थे। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच आस्था का ऐसा दृश्य था कि सिर पर गठरी का वजन भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया। संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट सहित सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर रहें हैं। अभी भी देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है।

इंद्रदेव ने किया महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का अनिंदन

सोमवार को जब महाकुम्भ के पहले शाही स्नान पर जब श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे तो इंद्रदेव ने सबसे पहले सभी का अभिनंदन किया। शाही स्नान के पहले दिन ही प्रयागराज में बारिश ने जहां ठंड बढ़ा दी तो वहीं श्रद्धालुओं ने भी सर्द हवाओं की परवाह न करते हुए पवित्र गंगा-यमुना-सरस्वती के पवित्र जल में स्नान कर आनंद का अनुभव किया।

महाकुम्भ के पहले शाही स्नान पर बच्चे हो या युवान, महिलाओं हो या बुजुर्ग, सभी वर्ग में आस्था व उत्साह का एक अलग ही तेज दिखाई दिया। आज सुबह से ही स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। श्रद्धालु सनातन संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आज महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार पल बन गया।

हाईटेक महाकुम्भ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Maha Kumbh Mela 2025

12 सालों के बाद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हुआ है। इस बार महाकुम्भ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेक बना दिया है। महाकुम्भ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेले में चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।

Also Read : UP Weather Today : प्रयागराज से लखनऊ तक बरसेंगे मेघ, बिजली गिरने का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *