Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ पहुंच रही है। अब तक 10 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट की है। योगी ने लिखा, प्रयागराज की पावन धरती पर 13 जनवरी से इस सदी का पहला महाकुंभ शुरू हो गया है। पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य कमा चुके हैं।
शुक्रवार को 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।
प्रयागराज महाकुंभ में शुक्रवार 24 जनवरी को 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। यह जानकारी योगी आदित्यनाथ कार्यालय की ओर से दी गई। एक्स ने लिखा, “प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए ठंड के बावजूद त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा प्रशासन 29 जनवरी को आने वाली मौनी अमावस्या की तैयारियों पर भी ध्यान दे रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
विदेश से भी श्रद्धालु पवित्र स्नान करने आते हैं। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में देशभर से ही श्रद्धालु नहीं आते, बल्कि विदेशों से भी लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने आते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में विदेशी प्रयागराज पहुंचे हैं। जब दुनिया भर से आने वाले पर्यटक कुंभ में एक ही स्थान पर अलग-अलग भाषाएं, रहन-सहन और परंपराओं को एक साथ देखते हैं, तो वे हैरान हो जाते हैं।
हर 12 साल में होता है महाकुंभ का आयोजन। Mahakumbh 2025
हर 12 साल में होता है महाकुंभ का आयोजन। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस बार कुंभ और भी खास है, क्योंकि 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बार सरकार ने अनुमान लगाया है कि 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो जाएगा। फरवरी में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने आएंगे।