Site icon SHABD SANCHI

महाकुंभः 43 दिनों में 62.80 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, बॉलीबुड सितारों का भी जमावड़ा, रोकी गई परीक्षा, निरस्त हुई शोभायात्रा

प्रयागराज। प्रयागराज का महाकुंभ अब आखिरी पड़ाव पर पहुच गया है। इसके पहले श्रद्धालु गंगा स्नान करके इस पुण्य लाभ को अर्जित करना चाह रहे है। यही वजह है कि इस आस्था के कुंभ में भीड़ थमने का नाम नही ले रही है। सोमवार को बॉलीबुड सितारा अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी प्रयागराज में पहुच कर संगम में डुबकी लगाए है। कैटरीना कैफ स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती के शिविर में पहुच कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किए है। अक्षय कुमार ने कहा- संगम स्नान कर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है।
मेला दो दिन और शेष
प्रयागराज का मेला दो दिन और शेष है। महाशिवरात्रि के शाही स्नान से महाकुंभ का समापन होने जा रहा है। सोमवार को आज 43वें दिन दोपहर 12 बजे तक 74 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 43 दिनों के अंदर अब तक 62.80 करोड़ लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके यह पुण्य लाभ अर्जित किए है।
जगह-जगह जाम की समस्या
प्रयागराज में भीड़ होने के कारण जगह-जगह जाम की समस्या से लोगो को गुजरना पड़ रहा है। संगम से 10 किमी दूर वाहनों के लिए पार्किग बनाई गई हैं। यहां से ज्यादातर लोग पैदल सफर कर रहे है, हांलाकि ई-रिक्शा, ऑटो एवं शटल बसें चलाई गई है, लेकिन भीड़ के हिसाब से ये प्रयार्प्त नही है।
रोकी गई शोभायात्रा, निरस्त की गई है परीक्षा
प्रयागराज की भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जानी वाली शोभायात्रा को निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नही 24 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा का प्रश्नपत्र भी निरस्त कर दिया गया। निणर्य लिया गया है कि यह परीक्षा अब 9 मार्च को कराई जाएगी।

Exit mobile version