Site icon SHABD SANCHI

नए साल में बाबा महाकाल का दिखेगा अद्भुत स्वरूप, ऐसी है तैयारी, दर्शनार्थियों को यह व्यवस्था

Priests performing rituals during special New Year worship at Mahakaleshwar Temple in Ujjain

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में नए साल पर शिवभक्तों का रेला पहुच रहा है, तो भक्तों को बाबा अद्भुत स्वरूप में दर्शन देगें। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने व्यापक तैयारी किए है। मंदिर को न सिर्फ फूलों से सजाया गया है बल्कि बाबा गर्भगृह को भी विशेष तौर से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गुजरात के सजावट कार लगे हुए है।

11 हजार डमरू व पांच लाख रुद्राक्ष से खास सजावट

मंदिर प्रशासन से जो जानकारी आ रही है उसके तहत ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 11 हजार डमरू व पांच लाख रुद्राक्ष से खास सजावट की जा रही है। गुजरात के डमरू फाउंडेशन संस्थान द्वारा श्री महाकाल महालोक व मंदिर परिसर में यह सजावट की जा रही है। गर्भगृह व नंदी मंडपम को फूलों से सजाया जा रहा है।

दर्शन की ऐसी व्यवस्था

नए साल में भक्तो की भीड़ को देखते हुए दर्शन की जो व्यवस्था बनाई गई है उसके तहत सामान्य दर्शनार्थियों को चारधाम मंदिर के सामने से शक्तिपथ के रास्ते त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह चिंतामन गणेश मंदिर में को नए साल के अवसर पर विशेष इंतजाम रहेंगे। तड़के 4.30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान का चोला शृंगार किया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 9.30 बजे तक भक्तों को भगवान चिंतामन गणेश के सतत दर्शन होंगे। आरती के बाद रात 10.15 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

माता को लगेगे छप्पन भोग

धर्मग्रंथ में सिद्ध व शक्तिपीठ माने गए गढ़कालिका माता मंदिर में नए साल के अवसर पर माता गढ़कालिका को छप्पन पकवानों का महाभोग लगाया जाएगा। मंदिर में फूलों से आकर्षक सज्जा की जा रही है। माता गढ़कालिका को छप्पन पकवानों का महाभोग लगाकर आरती की जाएगी। शाम को सूर्यास्त के समय संध्या आरती होगी। इसके बाद माता को लगाया महाभोग भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा। शहर के मध्य स्थित श्री छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर में विशेष सजावट की जा रही है। मां चामुंडा हिमालय पर्वत पर बैठे हुए दिखाई देगी। भक्तों को दिनभर महाप्रसादी का वितरण होगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version