Mahakal Mandir Ujjain: उज्जैन के भक्तों को महाकाल की भस्म आरती तथा शीघ्र दर्शन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग में पहले से ही ई-वालेट की सुविधा उपलब्ध है। लड्डू प्रसाद काउंटर, महाकालेश्वर एवं हरसिद्धि धर्मशाला, अन्न क्षेत्र तथा दान काउंटरों पर कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू की जा चुकी है। अब कैशलेस दान के लिए मंदिर के दान काउंटरों एवं परिसर में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिन्हें स्कैन करके भक्त आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
Mahakal Mandir Ujjain: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए कैशलेस भुगतान की व्यवस्था को लगातार विस्तार दिया जा रहा है। देशभर से आने वाले दर्शनार्थी अब मंदिर परिसर में लगे बारकोड (क्यूआर कोड) स्कैन करके आसानी से दान कर रहे हैं।
दान काउंटरों पर कैशलेस व्यवस्था शुरू
मंदिर प्रबंध समिति ने विभिन्न दान काउंटरों और पूरे परिसर में बारकोड लगाए हैं। इनके जरिए भक्त बिना किसी परेशानी के डिजिटल दान कर सकते हैं। मंदिर के किसी भी कोने से बारकोड स्कैन करके दर्शनार्थी अपनी श्रद्धानुसार दान राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
लड्डू प्रसाद काउंटर पर जल्द कैशलेस सुविधा
समिति जल्द ही लड्डू प्रसाद काउंटरों पर भी कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने वाली है। इसके अलावा महाकालेश्वर और हरसिद्धि धर्मशाला तथा अन्न क्षेत्र में भी यह व्यवस्था लागू की जा रही है। मंदिर समिति का लक्ष्य है कि महाकाल दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों को पूरी तरह कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध हों।
पहले से उपलब्ध डिजिटल विकल्प
भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग और शीघ्र दर्शन टिकट में पहले से ही ई-वालेट व डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी जा रही है। अब दान, प्रसाद और अन्य सेवाओं को भी डिजिटल बनाया जा रहा है।
नकद और कैशलेस दोनों विकल्प रहेंगे
मंदिर में लड्डू प्रसाद काउंटरों पर नकद और कैशलेस दोनों सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसका कारण नेटवर्क समस्या या तकनीकी खामी है, जिससे कभी-कभी ई-पेमेंट में देरी हो सकती है। भक्तों की सुविधा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नकद भुगतान का विकल्प अनिवार्य रखा गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
