Site icon SHABD SANCHI

महादेव बेटिंग ऐप स्कैम: डाबर के चेयरमैन मोहित और गौरव बर्मन पर क्या आरोप लगे?

महादेव बेटिंग ऐप केस को लेकर एक जरुरी अपडेट सामने आई है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर डाबर ग्रुप के चेयरमैन मोहित बर्मन और गौरव बर्मन समेत 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था. इन लोगों पर 15,000 करोड़ रूपए की धोखादड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसके लिए मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है.

डाबर ग्रुप ने अपनी सफाई में क्या कहा?

डाबर ग्रुप ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि, ‘हमें ऐसी किसी भी FIR के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. यदि यह जानकारी वास्तव में सही है तो दुर्भाग्यपूर्ण इरादे से प्रेरित लगती है, जो बिना किसी सबूत के है. हम इन आरोपों को ख़ारिज करते हैं. हमें विश्वास है कि क़ानूनी प्रक्रिया हमारी रेपुटेशन को धूमिल करने के इस प्रयास की असली वजह को उजागर करेगी।’

FIR में क्या जानकारी दी गई है?

FIR के मुताबिक आरोपी के रूप में मोहित बर्मन 16वें नंबर पर लिस्ट है, जबकि गौरव बर्मन 18वें नंबर पर और साहिल खान 26वें नंबर पर लिस्ट किए गए हैं. दरअसल, एक्टर साहिल खान पर महादेव ऐप के साथ-साथ एक और बेटिंग ऐप ‘खिलाडी’ चलाने का आरोप है. इन्होंने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोशन से जकाफी प्रॉफिट कमाया है. इसके अलावा साहिल खान दुबई में हो रही ऑनलाइन बेटिंग ऐप की एक पार्टी के वीडियो में दिखाई पड़े हैं, जिसे प्रमोशनल वीडियो बतया जा रहा है.

Exit mobile version