Mahaaryaman Sindhiya को चुना गया MPCA का अध्यक्ष: इंदौर में पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया संग खजराना गणेश के किए दर्शन

Mahaaryaman Sindhiya was elected President of MPCA

Indore: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के नए अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Sindhiya) को निर्विरोध चुना गया है। 29 वर्षीय महाआर्यमन ने MPCA के 68 साल के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बनकर अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 35 साल की उम्र में इस पद पर नियुक्त हुए थे। 2 सितंबर 2025 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित MPCA की वार्षिक साधारण सभा (AGM) में उनकी ताजपोशी की औपचारिक घोषणा की गई।

पूरी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन

MPCA की नई कार्यकारिणी का गठन भी निर्विरोध हुआ है। इसमें उपाध्यक्ष के रूप में विनीत सेठिया (Vineet Sethia), सचिव के रूप में सुधीर असनानी (Sudhir Asnani), संयुक्त सचिव के रूप में अरुंधति किरकिरे (Arundhati Kirkire), और कोषाध्यक्ष के रूप में संजय दुआ (Sanjay Dua) चुने गए हैं। कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों में संध्या अग्रवाल (Sandhya Agarwal), प्रसून कनमड़ीकर (Prasoon Kanmadikar), राजीव रिसोड़कर (Rajiv Risodkar), और विजेश राणा (Vijesh Rana) शामिल हैं। MPCA के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोहित पंडित (Rohit Pandit) ने बताया कि सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ, जो संगठन की एकजुटता को दर्शाता है।

MPCA की बागडोर सिंधिया परिवार के तीसरे पीढ़ी के हाथ

Mahanaryaman Sindhiya सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो MPCA की बागडोर संभाल रहे हैं। उनके दादा माधवराव सिंधिया (Madhavrao Sindhiya) और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) भी इस पद पर रह चुके हैं। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Sindhiya) ने अपने कार्यकाल में कई बड़े आयोजन किए, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) ने प्रशासनिक ढांचे और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया। अब महाआर्यमन (Mahaaryaman) के सामने ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने और महिला क्रिकेटरों को अवसर प्रदान करने की चुनौती है।

Mahaaryaman Sindhiya ने पिता संग खजराना गणेश मंदिर में किया दर्शन

MPCA की AGM से पहले, महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Sindhiya) और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) ने 1 सितंबर 2025 को इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में दर्शन किए। उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) भी मौजूद थे। इस दौरे को सिंधिया परिवार (Sindhiya Family) की धार्मिक और सामाजिक सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *