Site icon SHABD SANCHI

Magh Purnima 2025 : इधर-उधर हर तरफ भीड़, माघ पूर्णिमा पर आ रहें हैं महाकुंभ तो जान लें ये रूट प्लान 

Magh Purnima 2025 : बुधवार यानि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर्व है। कल माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे। आज सुबह से ही श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहें हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुंभ मेला क्षेत्र को No Vehicle zone बना दिया है। जैसे-जैसे महाकुंभ की समाप्ति की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ भी प्रयागराज में बढ़ती जा रही है। प्रयागराज में माघी पूर्णिमा के दिन महाजाम से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस ने ट्रैफिक और डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। अगर आप भी महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं तो प्रयागराज आने के लिए रूट प्लान को समझ लीजिए।

13 फरवरी तक प्रतिबंधित हैं वाहन | Mahakumbh Shahi snan

महाकुंभ का अगला शाही स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को होगा। प्रयागराज प्राशासन ने माघी पूर्णिमा के दिन सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत महाकुंभ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा है। केवल प्रशासनिक और चिकित्सकीय वाहन ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। यह व्यवस्था 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक या भीड़ कम होने तक लागू रहेगी।

इन रास्तों से जाएं प्रयागराज

जौनपुर से आने वाले वाहन ऐसे आएं 

जौनपुर से आने वाले वाहन चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा कर श्रद्धालु ओल्ड जीटी मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

मीरजापुर से आने वाले वाहन

मीरजापुर से आने वाले वाहन देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख, ओमेंक्स सिटी पार्किंग, गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी में वाहन खड़ा कर श्रद्धालु अरैल बांध रोड से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन

मध्य प्रदेश के रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग, मीरखपुर कछार पार्किंग स्थलों से श्रद्धालु ओल्ड रीवा मार्ग या न्यू रीवा मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन

कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कालेज मैदान पार्किंग, दधिकांदो मैदान पार्किंग में वाहन खड़ा कर श्रद्धालु जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन

लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन गंगेश्वर महादेव कछार
नागवासुकि, बक्शीबांध कछार, बड़ा बागड़ा, आईईआरटी उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग के वाहन खड़ा कर श्रद्धालु नागवासुकि मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन

अयोध्या-प्रतापगढ़ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में वाहन खड़ा कर श्रद्धालु संगम लोवर मार्ग से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

शाम 5 बजे से प्रयागराज में नहीं चलेंगे वाहन

माघी स्नान पर्व के दौरान प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए शाम 5 बजे से सभी प्रकार के वाहन चलने पर प्रतिबंध रहेगा, केवल आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट मिलेगी। यह व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी।

12 फरवरी को अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा | Magh Purnima 2025

माघी पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अक्षयवट दर्शन को बंद करने के निर्देश दिए है। मुख्य स्नान पर्व के दिन श्रद्धालु अक्षयवट दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को केवल बड़े हनुमान मंदिर में शिखर दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

Also Read : Prayagraj Mahakumbh Traffic : महाकुंभ का महाजाम! 48 घंटे रुका ट्रैफिक, दुनिया का सबसे बड़ा जाम

Exit mobile version