सतना। मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग का अजब-गजब हाल है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आ रहा है। जंहा बीजेपी पुरूष नेता ने सोनोग्राफी करवाई और जब उसकी रिर्पोट सामने आई तो न सिर्फ डॉक्टर बल्कि स्वयं बीजेपी नेता भी चौक गए। क्योकि उनके सोनोग्राफी की रिर्पोट में बच्चेदानी का उल्लेख किया गया था, यू कहा जाए कि यह रिर्पोट पुरूष सिस्टम को ही पूरा उलट पलट कर दिया, बहरहाल प्रशासन की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
यह था मामला
जानकारी के तहत 13 जनवरी को उचेहरा जनपद क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष निरंजन प्रजापति 46 वर्ष के पेट में असहनीय दर्द हुआ। जिसके चलते वे डॉक्टर बीएल नामदेव के यहां पहुचे और स्वास्थ परीक्षण करवाए। डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक ईलाज के साथ ही सोनोग्राफी जांच कराने के लिए भी लिखा। इसके बाद निरंजन प्रजापति सतना के डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे और पेट की सोनोग्राफी कराई। 46 वर्षीय पुरुष मरीज निरंजन प्रजापति को उनके पेट की जांच में गभाशय होने कि सोनोग्राफी रिपोर्ट दिया गया। पुरूष की जांच रिर्पोट में बच्चेदानी का उल्लेख किया जाना अब चर्चा का विषय बन गया है।
इस तरह का उल्लेख
पीड़ित ने मीडिया को बताया कि उसकी रिर्पोट में जिगर, पित्ताशय, तिल्ली, अग्न्याशय और किडनी सामान्य बताई गई हैं, जबकि निष्कर्ष में हल्का फैटी लिवर लिखा गया है, लेकिन इसी रिपोर्ट में पुरुष मरीज के लिए गर्भाशय और दोनों अंडाशय आदि का विवरण दर्ज कर दिए गए, जो चिकित्सा दृष्टि से असंभव है।
उचेहरा के है नगर पंचायत अध्यक्ष
सोनोग्राफी की रिर्पोट को जानने के बाद उचेहरा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता निरंजन प्रजापति खुद हैरान है। उन्होने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना काम जब एक जनप्रतिनिधि के साथ सामने आ रहा है तो आम जन के साथ क्या-क्या हो रहा है यह कहपाना मुश्किल है। बहरहाल मामला सामने आने के बाद सतना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिए है। सीएमएचओं मनोज शुक्ला ने जांच कराने की बात कही है।
