मध्यप्रदेश में 42लाख 74 हजार 160 मतदाता नही मिले, कटा नाम, जारी की गई सूची, कर सकते है दावा-अपत्ति

Elderly woman checking voter list as Election Commission reports missing voters in Madhya Pradesh

एमपी वोटर लिस्ट। मध्यप्रदेश में 42लाख 74 हजार 160 मतदाता नही मिले और उनका नाम अब मतदाता सूची से कट गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण यानि की एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद सामने आ रही है। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे पॉलिटिकल पार्टियों की बैठक के बाद इलेक्शन कमीशन ने इसे जारी किया है। इसके अलावा दो लाख 77 हजार डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। वहीं 8 लाख से ज्यादा मृत मतदाताओं का पता चला है। एसआईआर पर दावे और आपत्तियां 22 जनवरी 2026 तक स्वीकार्य की जाएंगी।

बढ़ाए गए मतदान केन्द्र

इलेक्शन कमीशन ने मतदान को और सरल एवं सुविधा युक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश में अब मतदान केंद्रों की संख्या में करीब 7000 की बढ़ोतरी किया है। जिसके बाद प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 71930 हो गई है। नए रूल के तहत अब मतदाता संख्या के आधार पर मतदान केन्द्र का निर्धारण किया गया है। इलेक्शन कमीशन का कहना है कि फाइन सूची में अगर नाम बढ़ते है तो संबंधित मतदान केन्द्र में उप मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।

ऑनलाइन देख सकते है अपना नाम

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। ऐप में मतदाता सूची में खोजें विकल्प पर जाकर आप अपना नाम, पिता का नाम या अपनी वोटर आईडी नंबर डालकर स्थिति जांच सकते हैं।

ऑफलाइन ऐसे देखे अपना नाम

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया में सहज नहीं हैं तो आप अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर यानि की बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उनके पास पूरे क्षेत्र की ड्राफ्ट सूची उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह सूची आपके तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में भी निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *