Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh Second Phase: शाम 6 बजे तक 6 सीटों पर 58.35% प्रतिशत हुई वोटिंग

MP Poll-min

MP Poll-min

Madhya Pradesh Second Phase: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना,रीवा,दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हुई.

शाम 6 बजे तक 6 सीटों पर वोटिंग खत्म होते समय तक 58.35 प्रतिशत मतदान हुए. होशंगाबाद में सबसे अधिक 67.16 प्रतिशत मतदान हुआ. रीवा में सबसे कम 48.67 प्रतिशत वोटिंग हुई।खजुराहो में 56.44 प्रतिशत,टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत,दमोह में 56.18 प्रतिशत,रीवा में 48.67 प्रतिशत,सतना में 61.17 प्रतिशत,,होशंगाबाद में 67.16 प्रतिशत वोटिंग हुई.

नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे डाली। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया. रीवा ,सतना,दमोह,और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला।

उधर, रीवा जिले के भौखरी कला गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया फिर प्रशासन के समझाइस के बाद लोग वोट डालने को तैयार हुए. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में मतदान केंद्र 112 पर वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। उनके 400 पार वाले बयान पर रीवा से कांग्रेस उम्मीदवार ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ईवीएम वाला खेला न हुआ तो ये 200 पार भी नहीं कर पाएंगे।

खजुराहो में वोटिंग देर से शुरू होने पर वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई। उधर, दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पोलिंग टीम को फटकार लगा दी। नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे डाली। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया।

शाम 6 बजे तक 6 सीटों पर 58.35 प्रतिशत मतदान हुए. होशंगाबाद में सबसे अधिक 67.16 प्रतिशत मतदान हुआ. रीवा में सबसे कम 48.67 प्रतिशत वोटिंग हुई।खजुराहो में 56.44 प्रतिशत,टीकमगढ़ में 59.79 प्रतिशत,दमोह में 56.18 प्रतिशत,रीवा में 48.67 प्रतिशत,सतना में 61.17 प्रतिशत,,होशंगाबाद में 67.16 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Exit mobile version