लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना,रीवा,दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हो रही है. सुबह के 4 घंटे में 11 बजे तक 28.15% वोटिंग हो गई. होशंगाबाद की पिपरिया विधानसभा में सबसे अच्छी 35.36% वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग दमोह लोकसभा के रहली विधानसभा क्षेत्र में 21.1% हुई है.
नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे डाली। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया. रीवा ,सतना,दमोह,और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला।
सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मतधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिनके घर शादी का कार्यक्रम है, वे मतदाता बिना लाइन में लगे वोट कर सकेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
MP 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार मैदान में
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण (Madhya Pradesh Second Phase Election) के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में 80 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक प्रत्याशी सतना लोकसभा सीट और सबसे कम कैंडिडेट टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं. इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे