Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला अदालत ने एक महिला कोच के पति द्वारा लगाए गए ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के आरोपों के मामले में समन जारी कर 29 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। जिसके बाद वाराणसी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित सूरज यादव गंभीर विवाद में फंस गए हैं। महिला कोच के पति ने सूरज यादव पर उसकी पत्नी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है, वहीं सूरज यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘AI की साजिश’ करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता व महिला कोच के पति खुद वुशू संघ से जुड़े हैं। उनका आरोप है कि वाराणसी के सिगरा निवासी सूरज यादव ने उनकी पत्नी, जो जूनियर इंडिया टीम की चीफ कोच हैं, को अपने जाल में फंसाया है। सूरज ने एक होटल के कमरे में महिला कोच का आपत्तिजनक (न्यूड) वीडियो बनाया और उसे एक पेन ड्राइव के जरिए पति को भेज दिया।
पीड़ित पति का दावा है कि एक हेलमेट पहने युवक ने उन्हें रास्ते में रोककर पेन ड्राइव दी और धमकी दी कि यदि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चल रहा तलाक का केस खत्म नहीं किया और 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।
ये वीडियो AI जनरेटेड है – सूरज यादव
सूरज यादव ने बताया कि यह पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो से जुड़ा है। उनका दावा है कि वह वीडियो पूरी तरह से ‘AI जनरेटेड’ (Deepfake) है। उन्होंने इसकी जांच कराई है और रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे। सूरज का कहना है कि यह सब उनके और महिला कोच के बीच लंबे समय से चल रहे तलाक के मामले को बिगाड़ने के लिए किया गया है। उनका कहना है कि पति नहीं चाहते कि उन्हें अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देना पड़े, इसलिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
7 सितंबर 2024 का है मामला
सूरज यादव ने कहा कि जब यह मामला पुलिस के पास गया था, तब महिला कोच ने भी थाने जाकर बयान दिया था कि सूरज के साथ उनका कोई संबंध नहीं है। उनका कहना है कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करने के लिए खिलाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूरज यादव भारतीय वुशू जगत का एक बड़ा नाम हैं और खेल में उनकी पहचान है।
सूरज यादव ने बताया कि 7 सितंबर 2024 को भारतीय वुशू संघ में इस मामले की शिकायत की गई थी, जिसके बाद से उन्हें और उनकी कोच को खेल की मुख्य गतिविधियों से दूर करने की कोशिश की जा रही है। सूरज ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं और कोर्ट में अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेंगे।
यह भी पढ़े : ED Raid In Kolkata : आखिर क्यों TMC का डाटा ले गई ED? ममता बनर्जी बोली- शरारती अमित शाह ने करवाई है रेड
