Madhya Pradesh News : सागर में घर छोड़ कर जाने को मजबूर हिन्दू परिवार, बताई ये वजह 

Madhya Pradesh News :मध्य प्रदेश के सागर जिले के शनिचरी और शुक्रवारी क्षेत्रों में हिंदू परिवारों के पलायन का सिलसिला जारी है। इन क्षेत्रों में हिंदुओं की संख्या बहुत कम रह गई है, और वे भी असुरक्षा के चलते शहर छोड़ने का मन बना चुके हैं। हालांकि, विकल्प न मिल पाने के कारण वे यहां रहना चाह रहे हैं, लेकिन उनके मकान सही कीमत पर नहीं बिक पा रहे हैं। स्थानीय मुस्लिम परिवारों की अधिक कीमत न मिलने के कारण नए मकान खरीदने में भी समस्या हो रही है।

क्यों शहर छोड़ कर जा रहें हिन्दू परिवार?

शहर छोड़कर जाने के सवाल पर हिंदू समुदाय का कहना है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं। पिछले दिनों हिंदू संगठनों की शिकायत और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद प्रशासन ने मकानों की रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी है। 

घरों के आसपास है मुस्लिम परिवारों का कब्जा 

शनिचरी टौरी क्षेत्र कानून-व्यवस्था की चुनौतियों का सामना कर रहा है, जहां त्योहारों और आयोजनों में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता पड़ती है। स्थानीय हिंदू रहवासियों का मानना है कि प्रशासन ने हाल ही में खुले में मांस-मछली बेचने वाली दुकानों को बंद कराया, लेकिन अब वे फिर से खुल गई हैं। शनिचरी टौरी में रहने वाले हिरदेश पाटकर ने बताया कि उनके पास परदादा के समय का तीन मंजिला मकान है, लेकिन आसपास के मुस्लिम परिवारों का कब्जा और गंदगी से उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। उनके साथ ही कई और हिंदू परिवार भी मकान बेचने को मजबूर हैं। 

क्या कहते हैं सिटी मजिस्ट्रेट?

सिटी मजिस्ट्रेट अमन मिश्रा का कहना है कि शहर भर में मांस विक्रय की दुकानों का निरीक्षण कराया गया है और कहीं पर भी खुले में मांस नहीं बिक रहा है। यह स्थिति प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई की मांग करती है, ताकि इन क्षेत्रों में रहने वाले हिंदू परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और पलायन रुके।

यह भी पढ़े : Diwali Is Not Celebrated in 66 Village : 12 साल से इन 66 गावों में नहीं जलें दीपक, दिवाली पर पसरा रहता है सन्नाटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *