Madhya Pradesh news: मैहर मंदिर में युवक ने काटी गर्दन,अन्धविश्वास का मामला

Madhya Pradesh news: इक्कीसवीं सदी की बात की जाती है तो आधुनिकता इसमें समाहित है.आधुनिकता की कुछ विशेषताएं हैं जिसमे तार्किक विवेचना को महत्व दिया जाता है.तर्क हर तरह के रूढ़िवाद का खंडन करता है और अंधविश्वासों और उससे जुड़ी कुप्रथाओं पर सीधा वार करता है.धर्म के नाम पर होने वाली अंधश्रद्धा का विरोध इसमें समाहित है.हमे अक्सर लगता है कि समाज काफी आगे बढ़ गया लेकिन अभी भी अन्धविश्वास के कुछ ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिन्हे सुनकर मन घबरा जाता है.

मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर धार्मिक नगरी है. यहाँ का माँ शारदा का मंदिर लोगों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है.यहाँ सिर्फ जिले या प्रदेश के ही नहीं बल्कि दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.प्रयागराज के गधागाढ़ा गांव का निवासी लल्लाराम दहिया यहाँ दर्शन करने आया और बली देने के नाम पर उसने अपनी गर्दन काट ली.आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन युवक की जान नहीं बची.पुलिस ने मामले में आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल माँ शारदा के मंदिर के पास हवन कुंड है. उसी के सामने बैठकर लल्लाराम ने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. शुरुआत में किसी की नज़र नहीं पड़ी लेकिन जैसे ही लोगों ने देखा हड़कंप मच गया और उन्होंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक युवक आधा गाला काट चुका था और दर्द में तड़प रहा था.काफी खून भी बह गया था जिसे लोगों ने किसी तरह तौलिये आदि से रोकने की कोशिश की और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए जहाँ मामला गंभीर बता कर युवक को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और वहां उसकी मौत हो गयी. 

Also read –https://shabdsanchi.com/wp-admin/post.php?post=10116&action=edit

भाई की मौत से आहत था युवक 

लोगों ने बताया कि युवक कह रहा था कि माँ शारदा ने उसके भाई को अपने पास बुला लिया है इसलिए अब वो भी उनके पास जाना चाहता है.लोगों ने उसे समझाया कि अगर भाई नहीं है तो माँ बाप की सेवा करो लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

पहले भी दर्ज हुए हैं बलि के मामले 

बलि का ये मामला कोई पहला नहीं है. साल 2020 में नवरात्र के दौरान एक युवक नै श्रद्धा के नाम पर मंदिर में अपनी बलि दे दी थी.उसका कहना था कि माँ को उसके साथ न्याय करने धरती पर आना होगा।लोगों ने जब मंदिर में खून देखा तो हड़कंप मच गया और पुलिस को बुला कर आगे की कार्यवाई हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *