Site icon SHABD SANCHI

MP: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

MP NEWS

MP NEWS

MP News: सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. दिवाली के मौके पर इसकी बधाई डबल हो जाती है.

मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का डीए 4% बढ़ा दिया है. इसका फायदा प्रदेश के लगभग साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा। ये फैसला जनवरी 2024 से लागू होगा। अब प्रदेश के कर्मचारियों का डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया है. इससे उनको हर महीने 620 रुपए से लेकर 5640 रुपए का फायदा होगा। वहीं 10 महीने के एरियर के रूप में 6200 से लेकर 56,400 रुपए तक मिलेंगे।

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है. दिवाली के मौके पर इसकी बधाई डबल हो जाती है. 1 नवंबर को प्रदेश का स्थापना दिवस है. आप सब अपनी लगन, मेहनत, सकारात्मक सोच के कारण पूरे देश के अधिकारियों-कर्मचारियों में विशेष पहचान रखते हैं. इस नाते सरकार का भी उत्तरदायित्व बनता है कि आपके हितों का ध्यान रखें।

जानें कब से मिलेगा डीए का लाभ

प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को डीए में 4% का नकद लाभ नवंबर के वेतन से मिलने लगेगा। दरअसल दिवाली के कारण कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन जल्दी दिया जा रहा है. इस कारण वेतन के बिल भी जल्दी बनाए गए थे. इसके सरकार पर सालभर में 1450 करोड़ का भार हो सकता है.

पेंशनरों को नहीं मिली राहत

प्रदेश के नियमित कर्मचारियों को तो सरकार ने 4% डीए दे दिया। लेकिन वहीं 4.50 लाख पेंशनरों को राहत नहीं दी है. यानी कि पेंशनरों को अभी 46% ही महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे वे नाराज हैं क्योंकि पिछली महंगाई राहत का भी उन्हें पूरा लाभ नहीं मिला है. केंद्र सरकार ने जुलाई 2023 से 4% महंगाई राहत दी थी और मध्यप्रदेश सरकार ने मार्च 2024 से. पेंशनरों को इन आठ महीनों का एरियर भी नहीं दिया गया है.

Exit mobile version