MP: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट

dr mohan yadav

Mahakumbh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। उन्होंने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

MP News: प्रयागराज महाकुंभ के आखिरी दिनों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, मध्य प्रदेश के रीवा संभाग समेत अन्य जिलों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और रेलवे अधिकारियों से संवाद कर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि प्रयागराज यात्रा की करने के पहले भीड़ और जाम की स्थिति को पता कर लें ताकि किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति में न फंसना पड़े।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। उन्होंने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले भीड़ और जाम की स्थिति पर नजर बनाए रखें और आवागमन के रास्तों की जानकारी पहले से ही जुटा लें। यदि यात्रा असुविधाजनक हो, तो कुछ दिन के लिए उसे स्थगित करें और मार्ग ठीक होने के बाद ही आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि श्रद्धालु यात्रा
करते समय आवश्यक सामान साथ लेकर जाएं, ताकि यदि रास्ते में कहीं रुकने की आवश्यकता पड़े, तो किसी प्रकार की परेशानी न हो।

महाशिवरात्रि में बढ़ेगी भीड़

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में रेलवे और सड़क मार्गों से जुड़ी सभी एजेंसियों की बैठक ली। इस बैठक में अफसरों को निर्देश दिया गया कि वे ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए समन्वय बनाकर चलें। मुख्य सचिव ने रेलवे, कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और परिवहन विभाग के अधिकारियों से जिलों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के दौरान प्रयागराज से जुड़े मार्गों पर भीड़ का दबाव बना रहेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यवस्था से जड़ी एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जहां महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान सुचारु रूप से हो सके।

उन्होंने भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस और रेलवे फोर्स के साथ-साथ वॉलंटियर्स का सहयोग लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त, जिलों में बनाए गए होल्डिंग सेंटरों की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

रेलवे स्टेशनों के पास लगाएं बेरीकेड्स

मुख्य सचिव जैन ने कहा कि रेलवे स्टेशनों के पास बेरीकेड्स लगाकर व्यवस्था की जाए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की क्षमता के अनुसार यात्रियों को प्रवेश दिया जाए। रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिये अनाउंसमेंट की स्पष्ट सुविधा हो। स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों के खान-पान के साथ सुलभ सुविधा की व्यवस्था की जाए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों में यात्रा टिकिट या प्लेटफार्म टिकिट के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर यातायात के दबाव पर बराबर निगरानी रखी जाए। होल्डिंग सेंटर पर यात्रियों की सुविधा के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर खान-पान की व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था हो। उन्होंने प्रदेश की सड़कों के ब्लैक-स्पॉट पर आवश्यक निर्देश और रोशनी की व्यवस्था पर भी जोर दिया। मुख्य सचिव जैन ने कहा कि वाहनों को सावधानी के साथ चलने और ऑप्शनल ड्रायवर की व्यवस्था रखने के लिये भी कहा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *