Site icon SHABD SANCHI

मध्य प्रदेश 600 स्थानों में जातीय संघर्ष की आशंका! 566 हॉट और 58 एक्सट्रीम हॉटस्पॉट

mp news

mp news

MP Election Hotspot List: चुनाव के दौरान लोगों की जाति को लेकर होने वाले अपराधों के लिए कुख्यात क्षेत्रों पर शांति कायम रखने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। चुनावी अदावत में होने वाले विवादो को जातीय संघर्ष में बदलने से रोकना पुलिस के लिए खासी चुनौती बनी हुई है। पुलिस मुख्यालय की अजाक शाखा ने प्रदेश में एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए उन क्षेत्रों को चिह्नित किया था, जहां ऐसे अपराध अधिक हैं। इन क्षेत्रों को हॉट और एक्सट्रीम हॉटस्पॉट में बांटा गया है।

मध्य प्रदेश के हॉटस्पॉट

ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड जोन इन अपराधों के मामले में ज्यादा संवेदनशील है। इनके 14 जिलों में ही 60% हॉट और 72 फीसदी एक्सट्रीम हॉटस्पॉट हैं। यहां हॉट स्पॉट की संख्या 339 और एक्सट्रीम हॉटस्पॉट 42 हैं। जबलपुर जोन के पांच जिलों में 74 हॉटस्पॉट तो एक एक्स्ट्रीम हॉट स्पॉट है। शहडोल जोन के तीन जिलों में सबसे कम दो हॉटस्पॉट हैं।

ऐसे तय होते हैं हॉट और एक्स्ट्रीम हॉटस्पॉट

इस साल 6 महीने में 3026 केस दर्ज प्रदेश में इस साल जून तक एससी-एसटी के खिलाफ हुए अपराधों की संख्या 3026 थी। एससी वर्ग के खिलाफ हुए अपराध 2096 और एसटी वर्ग के खिलाफ 930 में। एससी के खिलाफ हुए अपराधों में वर्ष 2022 की तुलना में 5.29 और एसटी के खिलाफ अपराधों में 14% कमी आई है.

Exit mobile version