Madhya Pradesh News : गंदरबल आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंजीनियर की मौत, सरकार ने परिजनों को दो 5 लाख की सहायता राशि

Madhya Pradesh News : रविवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंजीनियर अनिल शुक्ला की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। अनिल शुक्ला सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा गांव के रहने वाले थे। उनका एक बेटा और एक बेटी भी है। 45 वर्षीय अनिल शुक्ला जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे।

मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। Madhya Pradesh News

इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनाने का काम करवा रहे थे। रविवार शाम को आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें इंजीनियर अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विश्वज्ञानदान की ओर से मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।

डॉक्टर समेत 7 लोग सोए मौत की नींद । Madhya Pradesh News

आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। डॉक्टर की पहचान शाहनवाज अहमद के रूप में हुई है। 5 मजदूरों के घायल होने की भी खबर है। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी मजदूर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अमित शाह ने कहा- कोई आतंकी बख्शा नहीं जाएगा।

जिस इलाके में आतंकी हमला हुआ वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के गंदेरबल विधानसभा क्षेत्र में आता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं, हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read Also : http://India-China Border Dispute : भारत और चीन के बीच हो गया बड़ा समझौता, एलएसी पर गश्त को लेकर दोनों देशों की सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *