Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh Election : ‘इंदौर में BJP vs NOTA के बीच चुनाव’, कम मतदान

Madhya Pradesh Election : 13 मई, सोमवार को चौथे चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election) की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव जारी है। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि सुबह 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां इंदौर में 11.48 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ। जबकि उज्जैन में सबसे अधिक 16.80 फीसदी मतदान हुआ है। इंदौर सीट पर भाजपा के खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं है, फिर भी यहां ज्यादा वोट नोटा पर जाने की उम्मीद है।

इंदौर में BJP vs NOTA की लड़ाई

चौथे चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election) की 8 लोकसभा सीटों के लिए कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1.63 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है। ये सभी आठ लोकसभा सीटें मालवा और निमाड़ निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर भाजपा के ही सांसद हैं। इस बार बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर कब्जा करने की तैयारी की है। मगर इस बार इंदौर सीट पर बीजेपी के साथ गांव पर लगी है। हैरत की बात यह है कि इंदौर सीट पर भाजपा के खिलाफ इंडी गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है। इसी पर बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी पहले से ही भाजपा के आगे कमजोर पक्ष है।

उज्जैन में अधिक तो इंदौर में कम मतदान

प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट पर पिछले सप्ताह से मतदान नोटा पर जाने की आशंका जताई जा रही थी। जिसका उदाहरण सोमवार की सुबह देखने को मिला। इंदौर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, लेकिन मतदाताओं की कम संख्या के चलते सुबह 11 बजे तक चार घंटे में 25% मतदान ही हुआ। जबकि नौ बजे तक यहां केवल 11 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था।

मतदाताओं को मिल रहा मुफ्त में नाश्ता

इंदौर में ज्यादा मतदान के लिए मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर बुलाना पड़ रहा है। संविधान केदो पर मतदाताओं आकर्षित करने के लिए मुक्त नाश्ते का इंतजाम किया जा रहा है। दुकानदार श्यामलाल शर्मा ने बताया कि हमने लोगों को मुफ्त नाश्ते में पोहा-जलेबी की पेशकश की है ताकि वे जल्दी आएं और मतदान करें। उधर सीएम मोहन यादव ने भी राज्य के लोगों से मतदान करने की अपील की।

MP Lok Sabha : अंतिम चरण में 8 सीटों पर 74 उम्मीदवार, इंदौर में NOTA

Madhya Pradesh Election : किस सीट पर कितने प्रत्याशी

चौथे चरण में प्रदेश (Madhya Pradesh Election) की मालवा-निमाड़ अंचल की उज्जैन, मंदसौर, देवास, धार, रतलाम, खरगोन, इंदौर व खंडवा लोकसभा सीट में मतदान हो रहा है।

इंदौर लोकसभा सीट : कुल 14 प्रत्याशी
भाजपा – शंकर लालवानी
बसपा – संजय सोलंकी

धार लोकसभा सीट : कुल 07 प्रत्याशी
भाजपा – सावित्री ठाकुर
कांग्रेस – राधेश्याम मुवेल
बसपा – धुमसिंह मंडलोई मछार

रतलाम लोकसभा सीट : कुल 12 प्रत्याशी
भाजपा – अनिता नागरसिंह चौहान
कांग्रेस – कांतिलाल भूरिया
बसपा – रामचंद्र सोलंकी

मंदसौर लोकसभा सीट: कुल 08 प्रत्याशी
भाजपा – सुधीर गुप्ता
कांग्रेस – दिलीप सिंह गुर्जर
बसपा – कन्हैयालाल मालवीय

उज्जैन लोकसभा सीट: कुल 09 प्रत्याशी
भाजपा – अनिल फिरोजिया
बसपा – एडवोकेट प्रकाश चौहान
कांग्रेस – महेश परमार

Lok Sabha Election : चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान, बंगाल में हिंसा

देवास लोकसभा सीट: कुल 08 प्रत्याशी
भाजपा – महेंद्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस – राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
बसपा – राजेंद्र सिंह चोखुटिया

खरगोन लोकसभा सीट : कुल 05 प्रत्याशी
भाजपा – गजेंद्र सिंह पटेल
कांग्रेस – पोरलाल बाठा खरते
बसपा – शोभाराम डावर

खंडवा लोकसभा सीट : कुल 11 प्रत्याशी
कांग्रेस – नरेंद्र पटेल
भाजपा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बसपा – मुन्ना लाल

Madhya Pradesh Election : 11 बजे तक 32.38 % मतदान

इंदौर में 25.01 फीसदी
उज्जैन में 34.25 फीसदी
खंडवा में 31.87 फीसदी
खरगोन में 33.52 फीसदी
देवास में 35.83 फीसदी
धार में 32.62 फीसदी
मंदसौर में 34.12 फीसदी
रतलाम में 34.04 फीसदी

Exit mobile version