Brahma Rail Project MP Explained: क्या है ब्रह्मा रेल परियोजना, जिससे खूब नौकरियां मिलेगीं

Madhya Pradesh Brahma Rail Project Kya Hai: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेलवे और रक्षा क्षेत्र में एक नया युग शुरू होने जा रहा है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की ओर से रायसेन जिले (Raisen) के उमरिया गांव (Umaria) में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ब्रह्मा रेल परियोजना (BRAHMA Rail Hub) का शिलान्यास 10 अगस्त 2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा किया गया। यह परियोजना न केवल मध्य प्रदेश को रेल कोच निर्माण (Rail Coach Manufacturing In Madhya Pradesh) के क्षेत्र में एक नया केंद्र बनाएगी, बल्कि हजारों नौकरियों (Employment Opportunities In Madhya Pradesh) और आत्मनिर्भर भारत (Atma Nirbhar Bharat) के मिशन को भी गति देगी।

ब्रह्मा रेल परियोजना क्या है?

What is Brahma Rail Project In Hindi: ब्रह्मा (BEML Rail Hub for Manufacturing) एक अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण इकाई (rail coach manufacturing unit In Raisen MP) है, जो मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज (Obaidullaganj) के पास उमरिया गांव में 148 एकड़ (60 हेक्टेयर) क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। इस परियोजना के तहत वंदे भारत (Vande Bharat Manufacturing In Madhya Pradesh), अमृत भारत (Amrit Bharat Manufacturing In Madhya Pradesh), और मेट्रो ट्रेनों (Metro Trains Manufacturing In Madhya Pradesh) के कोच का स्वदेशी डिजाइन, उत्पादन, असेंबली और परीक्षण किया जाएगा। यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) और ‘मेक इन मध्य प्रदेश’ (Make in MP) पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

मध्य प्रदेश ब्रह्मा रेल परियोजना की पूरी जानकारी

Madhya Pradesh Brahma Rail Project Full Detail In Hindi: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थापित हो रही ब्रह्मा रेल परियोजना का बजट (Brahma Rail Project Budget) 1800 करोड़ रुपये रुपए का है. यह 148 एकड़ भूमि पर फैली होगी, जो गोहरगंज तहसील (Goharganj Tehsil) में स्थित है.

ब्रह्मा रेल परियोजना से कितनी नौकरियां मिलेगीं

How many jobs will be generated by Brahma Rail Project In Madhya Pradesh: इस परियोजना से कम से कम 5000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होने का अनुमान है. खासकर भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे जिलों के तकनीकी संस्थानों के छात्रों को विशेष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मध्य प्रदेश में बनेंगी ट्रेन और मेट्रो

ब्रह्मा रेल परियोजना के तहत शुरुआती चरण में प्रति वर्ष 125-200 कोच (Train Coach Manufacturing In MP) का उत्पादन होगा। पांच साल के भीतर यह क्षमता बढ़कर 1100 कोच प्रति वर्ष का लक्ष्य है.

ब्रह्मा रेल परियोजना से क्या फायदा होगा

What will be the benefit of Brahma Rail Project: यह परियोजना रेल कोच निर्माण में आयात पर निर्भरता को कम करेगी बल्कि निर्मित कोच भारत में उपयोग के साथ-साथ अन्य देशों को निर्यात किए जाएंगे। यह परियोजना न केवल भोपाल को एक मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित करने में मदद करेगी, बल्कि रायसेन, सीहोर, विदिशा और भोपाल के स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा देगी। परियोजना से छोटे और मझोले उद्यमों को भी नए अवसर मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *