Madhya Pradesh Board of Secondary Education declared the results of board exams: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन दोनों परीक्षाओं की प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में रीवा संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल पिता विनय कुमार जायसवाल ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल सिंगरौली ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक प्राप्त हुए। 10वीं में ही मऊगंज जिले के आयुष द्विवेदी ने पिता श्री अरूणेन्द्र कुमार द्विवेदी अमित पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज ने 499 अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सीधी जिले की कुमारी मानसी साहू पिता श्री मंगल प्रसाद साहू गांधी हाईस्कूल सीधी ने 497 अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मेरिट में स्थापन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है। श्री जामोद ने कहा है कि शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
10वीं में अकेले रीवा जिले से ही 24 विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में
बोर्ड परीक्षा परिणामों के संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा केपी तिवारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं और 12वीं में संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इनमें कक्षा 10वीं में 39 और कक्षा 12वीं में 27 विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफलता मिली है। कक्षा 10वीं में अकेले रीवा जिले से ही 24 विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। कक्षा 10वीं में सतना जिले के 3, सीधी जिले के 9 तथा सिंगरौली जिले के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में रीवा जिले के 14, सतना जिले के 7, सीधी जिले के 5 तथा सिंगरौली जिले के एक विद्यार्थी ने स्थान बनाया है। इनमें मऊगंज और मैहर जिले भी शामिल हैं। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 12वीं में कला समूह में मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान रीवा जिले के विद्यार्थियों को मिले हैं। रीवा जिले के अंकुर यादव पिता प्रमोद कुमार यादव शासकीय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 489 अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आयरन पाण्डेय पिता दीपक पाण्डेय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 488 अंक के साथ तथा अभिषेक मिश्रा पिता श्री अशोक कुमार मिश्रा दीप ज्योति उमावि बरा ने 488 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
500 में से 492 अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम अंक प्राप्त किया
संयुक्त संचालक ने बताया कि विज्ञान समूह में सतना जिले की कुमारी प्रियल द्विवेदी पिता श्री पुण्डरीकाक्ष द्विवेदी शासकीय कन्या उमावि अमरपाटन ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम अंक प्राप्त किया है। हर्ष पाण्डेय पिता सुनील पाण्डेय शासकीय व्यंकट उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक सतना ने 490 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा रीवा जिले की कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय पिता श्री प्रकाश नारायण पाण्डेय उमादत्त स्मृति उमावि ढेकहा रीवा ने 489 अंक के साथ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 72 प्रतिशत, सतना में 64 प्रतिशत, सीधी जिले में 81 प्रतिशत तथा सिंगरौली जिले में 78 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 64, सतना में 76, सीधी में 84 तथा सिंगरौली में 83 प्रतिशत रहा। संभाग के सभी जिलों में परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर हैं।